जिले के ईशान मित्तल ने मलेशिया में आयोजित यूसीमास अबेकस एंड मेन्टल अर्थमेटिक इंटरनेशनल कॉम्पिटिशन में प्रथम स्थान हासिल किया है.
पूरी दुनिया के 72 देशों के प्रतियोगियों के बीच हुए कॉम्पिटिशन में गणित के 200 प्रश्नों को मात्र सात मिनट में हल किया, जबकि समय आठ मिनट का रखा गया था लेकिन ईशान ने इसे सात मिनट में ही उन प्रश्नो का जवाब सही लिख ये मुकाम हासिल किया है
नीमच जिले का रहने वाला ईशान मात्र 11 वर्ष का है और वो अभी छठी क्लास में पढ़ता है. इस उम्र में ही ईशान ने गणित के कठिन प्रश्नों को चंद मिनटों में हल कर सभी को चौंकाया है.
ईशान की इस उपलब्धि पर परिवार सहित पूरे शहर में हर्षोल्लास का माहौल देखा जा रहा है और सभी ईशान की इस उपलब्धि पर अपने आपको भी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. लोगों का कहां है ईशान ने ये प्रतियोगिता जीतकर ना सिर्फ नीमच का बल्कि प्रदेश और देश का मान पूरी दुनिया में बढ़ाया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : December 15, 2017, 14:14 IST