मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2018 के परिणाम आ चुके हैं. प्रदेश की सत्ता पर काबिज बीजेपी को जनता ने बाहर का रास्ता दिखाया तो वहीं कांग्रेस को भी पूर्ण बहुमत नहीं दिया. इस दौरान प्रदेश में मालवांचल के नीमच जिले में एक बार फिर से जातिगत आधार पर चुनावी मैदान में उतरे उम्मीदवारों को क्षेत्र की जनता ने नकार दिया है. यहां
के उम्मीदवारों ने बड़ी जीत हासिल करते हुए पहले की ही तरह जिले की तीनों सीटों पर कब्ज़ा कर लिया है.
ने नीमच से पाटीदार बाहुल्यता को देखते हुवे सत्यनारायण पाटीदार को चुनावी मैदान में उतरा था, वहीं मनासा में गुर्जर बाहुल्य होने के चलते यहां उमराव सिंह गुर्जर को कांग्रेस ने टिकट दिया था. जबकि जावद में निर्दलीय रूप में धाकड़ बाहुल्य क्षेत्र होने के चलते समंदर पटेल चुनावी मैदान में उतरे थे. तीनों ही सीटों पर जातिगत आधार को लेकर चुनाव लड़ रहे उम्मीदवार बुरी तरह परास्त हो गये और भाजपा के उम्मीदवारों ने बाज़ी मारते हुए जीत दर्ज की.
भाजपा के प्रत्याशियों ने कांग्रेस पर जातिगत आधार पर लोगों को बांटने का आरोप लगाया. बीजेपी प्रत्याशियों ने अपनी जीत को जनता की जीत बताया साथ ही साथ भाजपा सरकार के विकास कार्यो की जीत बताया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : December 12, 2018, 15:06 IST