मंदसौर-नीमच लोकसभा क्षेत्र तीन ज़िलों के क्षेत्र मिलाकर बना है. इसमें मंदसौर, नीमच के साथ रतलाम की जावरा सीट शामिल है. बीजेपी के दिग्गज नेता स्व. लक्ष्मीनारायण पांडेय यहां से सांसद रह चुके हैं. 2009 के चुनाव में कांग्रेस की मीनाक्षी नटराजन इस हैविवेट नेता को हराकर संसद पहुंची थीं.
संसदीय क्षेत्र में 2013 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी 8 में से 7 और कांग्रेस एक सीट पर जीती थी. 2018 में भी 2013 ही रिपीट हुआ है. भाजपा सात पर अपना कब्जा बरकरार रखने में कामयाब हुई और कांग्रेस अपनी एक सीट बचाने में सफल रही. जहां तक 2014 के लोकसभा चुनाव में हार जीत का अंतर है उसमें 2014 में भाजपा के वर्तमान सांसद सुधीर गुप्ता 333000 मतों से जीते थे.
यदि मतदाताओं की बात करें तो मंदसौर संसदीय क्षेत्र में कुल 1673563। मतदाता हैं. इनमें से 864076 पुरुष, 809465 महिला और 14 थर्ड जेंडर के मतदाता हैं. इसमें मंदसौर जिले की 4 विधानसभा सीटों के कुल मिलाकर 917784 मतदाता, नीमच जिले की 3 विधानसभा सीटों के कुल मिलाकर 545854 मतदाता और रतलाम जिले की जावरा विधानसभा सीट के 209925 मतदाता शामिल हैं.
मीनाक्षी नटराजन को मंदसौर सीट से टिकट मिले या नहीं, इसे लेकर कांग्रेस में घमासान मचा हुआ है. पिछले चुनाव ३ लाख वोटो से अधिक हारने के बाद पार्टी में गुटबाजी को लेकर जिस तरह के हालत बने हैं उससे कार्यकर्ता नाराज़ हैं. वो दबी ज़ुबान से मीनाक्षी नटराजन का विरोध कर रहे हैं, लेकिन राहुल गांधी की विश्वास पात्र होने के कारण कोई खुलकर इसकी मुखालफत नहीं कर पा रहा.
मीनाक्षी नटराजन पिछला चुनाव 3 लाख वोटों के बड़े अंतर से हारी थीं. वो इलाके में अपने विरोध से वाकिफ हैं. वो बड़ी विनम्रता से बोलती हैं, आप सब जानते हैं कि पिछली बार एक बड़े अंतर से मैं निर्वाचित नहीं हो पाई थी. इसलिए अब पार्टी मेरे बारे में फैसला लेगी. वो आगे कहती हैं, आपको तय करके बताना चाहती हूं कि प्रत्याशी चाहे जो भी हो, उस प्रत्याक्षी के लिए हम सब मिलकर प्रयास करेंगे और जो विश्वास हमने खोया है उसे फिर से हासिल करेंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : March 11, 2019, 18:48 IST