में पौने तीन साल की बेटी और करीब 100 करोड़ की संपत्ति छोड़कर संन्यासी बनने जा रहे दम्पति अनामिका और सुदीप राठौड़ की दीक्षा के मामले में खबर है कि बेटी के छोटी होने की वजह से उसकी मां को दीक्षा लेने से रोका जा सकता है.
वहीं, दावा ये भी किया जा रहा है कि बच्ची के नाना-नानी ने उसकी परवरिश करने का शपथ पत्र दिया है. दंपति को तय कार्यक्रम के अनुसार शनिवार को गुजरात के सूरत में दीक्षा लेनी है.
बताया जा रहा है कि दीक्षा कार्यक्रम की तैयारियां पूरी हो चुकी है. नीमच से भी बड़ी संख्या में परिजन सूरत पहुंचे हैं.
हालांकि, तीन साल की बेटी की वजह से दीक्षा कार्यक्रम पर सवाल उठ रहे है. कई स्तर पर विरोध के स्वर मुखर होने के बाद ये भी कहा जा रहा है कि हो सकता है कि केवल सुमित ही दीक्षा लेंगे और अनामिका को ऐसा करने से रोका जा सकता है.
वहीं, समाज के कुछ लोग दबे स्वरों में यह भी कह रहे है कि बच्ची के पालन-पोषण के लिए नाना-नानी की तरफ से शपथ पत्र दिया गया है, जिसके बाद उनके संन्यास लेने में कोई बाधा नहीं आएगी.
बता दें कि पिछले दिनों नीमच के इस दम्पति ने पूरी संपत्ति और बच्ची को छोड़कर संन्यासी बनने का ऐलान किया था. जिसके बाद प्रदेश में ही नहीं पूरे देश में इस खबर की चर्चा थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : September 22, 2017, 20:20 IST