करने का मामला सामने आया है. डिस्ट्रीब्यूटर ने उपभोक्ताओं के अपनी कंपनी के एप से खाते खोले, जिसके चलते उपभक्तो के बैंक खातों में आने वाली गैस सिलेंडर सब्सिडी को लेकर उन्हें खासी परेशनियों का सामना करना पड़ रहा है.
इन दिनों मोबाइल सिम कंपनियां आधार लिंक करने का काम कर रही हैं. कंपनी मोबाइल पर एक मैसेज भेज रही है कि अगर आपने आधार लिंक नही करवाया तो आपकी सिम बंद कर दी जाएगी. इसका फायदा उठाते हुए एयरटेल कंपनी के नीमच के डिस्ट्रीब्यूटर ने अपनी कंपनी के पेमेंट बैंक में उपभोक्ताओं की बिना जानकारी के खाते खोल डाले. जिसके चलते कई लोगों की गैस सब्सिडी एयरटेल अकॉउंट में आने लगी. ऐसे लोगों को अपनी सब्सिडी के लिए परेशान होना पड़ रहा है.
गौरतलब है की मोबाइल सिम कंपनियां अपने एप अकाउंट खुलवा कर उपभोक्ता को बढ़ाने की होड़ में लगी है. ऐसे में डिस्ट्रीब्यूटर भी कंपनी में अपनी साख बनाने के चक्कर में उपभोक्ताओं को झांसे में लेकर अपनी सिम कंपनी की बैंकिंग सेवाओं से जोड़ रहे हैं. जिसका खामियाजा उपभोक्ता उठा रहे हैं. इस घोटाले की शिकायत पुलिस को भी की गई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : October 12, 2017, 14:07 IST