मध्य प्रदेश के नीमच में हत्या के ऐसे मामले का खुलासा हुआ है जिसमें भाई ने अपनी भाभी से चल रहे अवैध संबंधों के कारण भाई की ही हत्या कर दी.
गौरतलब है कि 21 दिसम्बर को नीमच के बड़े किसान सुरेश धाकड़ की लाश उसके खेत में पड़ी हुई मिली थी. उसके बाद से पुलिस इस अंधे कत्ल का खुलासा करने में जुटी हुई थी जिस पर से आज पुलिस ने पर्दा उठा दिया.
मालवा के नीमच जिले में अवैध सम्बंधो को लेकर हत्या करना एक आम बात हो चुकी है. ताजा मामला नीमच के एक किसान सुरेश धाकड़ की हत्या का है जिसको 21 दिसम्बर की रात को मारकर उसी के गेहूं के खेत में फेंक दिया था तब से पुलिस इस मामले की पड़ताल में लगी हुई थी.
इस मामले में नीमच एसपी टीके विद्यार्थी ने सोमवार को सनसनीखेज खुलासा करते हुए बताया कि सुरेश धाकड़ की हत्या उसी के रिश्ते के भाई दिनेश धाकड़ ने की है जिसके मृतक की पत्नी, यानि उसकी भाभी से अवैध सम्बंध थे.
इन अवैध सम्बधों का पता सुरेश धाकड़ को चल चुका था. इसीलिए दिनेश ने अपने रिश्ते के भाई सुरेश धाकड़ की हत्या कर दी. इस हत्या कांड में दिनेश ने अपने एक साथी दयाराम धाकड़ का भी सहयोग लिया और कहा कि हत्या में साथ देने पर वह अपनी जमीन उसके नाम कर देगा.
इस योजना को उस वक्त अंजाम दिया गया जब रात दस बजे करीब सुरेश अपने खेत पर गेहूं की फसल में पानी देने गया था. इसी दौरान ये दोनों वहां पहुंच गए और रस्सी से उसका गला घोट दिया.
पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और इन आरोपियों से घटना में प्रयुक्त की गयी मोटरसाइकल भी जब्त की गयी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : December 25, 2017, 21:34 IST