केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो ने बड़ी कार्रवाई करते हुए राजस्थान की सीमा से लगे चरोल गांव के जंगलो में अफीम की अवैध खेती पकड़ी.
दरअसल, यहां बड़े पैमाने पर अफीम उगाई जा रही थी. यह अफीम किसकी है इसका पता अभी नहीं चल पाया है लेकिन अफीम की इतने बड़े पैमाने पर अवैध खेती मिलने से भूचाल मच गया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो को पता चला के चरोल थाना जावद के जंगलो में अफीम की अवैध खेती की जा रही है. जिस पर मंगलवार को नारकोटिक्स निरीक्षक विपिन कुमार के नेतृत्व में एक टीम चरोल के जंगल में पहुंची जहा घने जंगल में करीब करीब आधा बीघे में अफीम की अवैध खेती पायी गयी.
नारकोटिक्स की टीम ने यह फसल अफीम के दौड़े सहित उखड़वाकर जब्त कर ली. इस मामले में नारकोटिक्स के निरीक्षक विपिन कुमार ने बताया की मौके पर विधिवत अवैध फसल की जब्ती की गई है. अभी अनुसंधान जारी है.
उन्होंने कहा कि हम इस बात का पता कर रहे है कि यह ज़मीन किसकी है जिसपर अफीम लगाई गयी है. यह एक गंभीर मामला है इसलिए अनुसंधान पूरा होने के पहले आरोपियों के नाम नहीं बताये जा सकते.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : February 20, 2018, 21:40 IST