इस बार रक्षाबंधन और स्वतंत्रता दिवस दोनों पर्व एक साथ हैं. लिहाजा, इस बार तिरंगे के रंगों से सजी राखियों से बाजार गुलजार हो गया है. बहनें अपने भाइयों के लिए इस बार खासतौर पर तिरंगे के रंगों में रंगी राखियां ही खरीद रही हैं.
रक्षा के त्योहार रक्षाबंधन के साथ ही आजादी के पर्व स्वतंत्रता दिवस के अनूठे संयोग के चलते बहनें रक्षा के प्रतिक के साथ साथ अपने राष्ट्र प्रेम को भी जाहिर कर रही हैं. बाजार में बिक रहे तिरंगा राखियों को बहनें खूब पसंद कर रही हैं. साथ ही अपने भाइयों के लिए तिरंगा राखियां ही खरीद रही हैं.
इस बार दोनों पर्वों के एक साथ होने के चलते बाजार में राखी विक्रेताओं ने भी स्पेशल तिरंगे रंग में रंगी राखियों के साथ ही अभिनंदन राखियों का भी स्टॉक ज्यादा लाया है. ऐसी राखियों की बाजार में डिमांड भी खूब की जा रही है.
दरअसल, नीमच में तो सीआरपीएफ की जन्मस्थली ही है. ऐसे में यहां इन राखियों को कुछ ज्यादा ही पसंद किया जा रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : August 06, 2019, 13:08 IST