में तेल माफिया का एक बड़ा गोरखधंधा सामने आया है.
दरअसल, नीमच जिला तेल का एक बड़ा हब सा बन गया है. जिसके चलते यहाँ इसका इस्तेमाल भी तेल माफिया जमकर करने में लगे हैं. और उपभोक्ताओं को चूना लगाने से भी बाज़ नहीं आ रहे हैं.
सोयाबीन और मूंगफली तेल के पैकेजिंग में घालमेल करते हुए यहां कम तेल पैक कर माफिया बाज़ारो में बेच रहे हैं, जिसका खुलासा नापतोल विभाग की कार्यवाही में भी हुआ है. लेकिन इस कार्यवाही को जानकर नाकाफी बताते हुए यहां बड़े पैमाने पर तेल माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाये जाने की जरुरत बता रहे हैं.
नीमच जिला सोयाबीन का अधिकतम उत्पादन वाला क्षेत्र है, जिसके चलते यहां सोया प्लांट सहित छोटी मोटी मिलें भी हैं, और इन्ही से तेल खरीद कर पैकेजिंग का धंधा भी यहाँ बड़े पैमाने पर तेल माफिया करने में लगे हैं. वे तेल में मिलावट तो करते ही हैं, साथ ही साथ वे उपभोक्ताओं को सीधे कम माल अपनी पैकेजिंग के माध्यम से देकर उन्हें चुना लगा रहे हैं.
लोकल ब्रांड के प्रोडक्टों में जिनमे दो किलो से लेकर 15 किलो के जार तक में 50 से 100 ग्राम तक की मात्रा जाँच में कम मिली है. ये खेल तेल माफिया काफी लम्बे समय से करते आ रहे हैं, जिसकी शिकायतें भी काफी हुई हैं, लेकिन इस ओर कोई ध्यान देने को तैयार नहीं है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : October 07, 2017, 20:41 IST