जिले के जावद में छात्र संघ चुनाव को लेकर धमकाने के बीच गोलीकांड मामले में हुई राहुल बंजारा के मौत के मामले में पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करते हुए हिन्दू छात्र सेना को लीड कर रहे पटवारी नवीन तिवारी को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस अब इस मामले में गिरफ्तार पटवारी से इस मामले को लेकर पूछताछ करेगी क्योकि राहुल 12वीं का छात्र है और वो गोलीकांड के मौके पर क्या कर रहा था. ये एक बड़ा सवाल है जिसका खुलासा पटवारी नवीन तिवारी पुलिस की तफ्तीश में होगा.
राहुल की हत्या के बाद इलाके में तनाव का माहौल है और छात्र संघ चुनाव को लेकर माहौल गरमा गया है जिसे लेकर इलाके में भरी पुलिस फ़ोर्स भी तैनात किया गया है.
बता दें कि मामला नीमच जिले के जावद का है. यहां शनिवार देर रात को गोली लगने से राहुल बंजारा नाम के छात्र की मौत हो गई.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : October 29, 2017, 16:28 IST