में सरकार ने करोड़ो रुपए खर्च करके जो हवाई पट्टी बनाई थी, उस पर अब लोग टहलते हुए और मोटरसाइकिलें चलाते हुए नजर आते हैं. करोड़ों रुपए की ये
एमपी में विकास कार्य के नाम पर करोड़ों रुपए खर्च किए जा रहे हैं लेकिन काम पूरा होने के बाद अधिकारी इन की पूछ-परख तक नहीं करते. जिससे आलम ये है कि करोड़ों रुपए का विकास कार्य बर्बाद हो जाता है.
ऐसा ही कुछ नजारा मध्य प्रदेश के नीमच जिले में देखने को मिल रहा है. यहां हाल हवाई पट्टी की दशा सुधारने के लिए पीडब्लूडी विभाग ने करोड़ों रुपए खर्च किए थे. लेकिन देखरेख के अभाव के चलते एक बार फिर से हवाई पट्टी लावारिस अवस्था में आकर आम रास्ते में बन चुकी है.
इतना ही नहीं यहां पर सुरक्षा के भी कोई इंतजाम न होने से यहां असामाजिक तत्वों का जमावड़ा भी लगने लगा है, जिन्हें यहां खुलेआम नशाखोरी तक करते देखा जा सकता हैं.
हवाई पट्टी के चारों ओर लगी तार फेंसिंग को हटाकर लोगों ने भी अपनी सुविधा अनुसार आम रास्ता बना लिया है. हवाई जहाज उतरने के लिए बनी नीमच की इस हवाई पट्टी पर अब मोटरसाइकल से लेकर हर एक छोटा बड़ा वाहन दौड़ता नजर आता है लेकिन जिम्मेदार अधिकारी का इस ओर बिल्कुल ध्यान नहीं है.
यहां तक उनसे सवाल पूछ जाने पर भी अधिकारी इस मामले पर कुछ भी बोलने से इंकार कर देते हैं. जिससे बदहाल होती इस हवाई पट्टी को संभालने वाला अब कोई नजर नहीं आ रहा है.
वहीं, स्थानीय विधायक दिलीप सिंह परिहार का कहना है कि उन्होंने विधानसभा में हवाई पट्टी का सवाल उठाया था, जिसके बाद ही यहां तार फेंसिंग की गई है. फिर भी यदि हवाई पट्टी का दुरुपयोग हो रहा है, तो जल्द योजना समिति की बैठक में इस पर चर्चा की जाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : October 02, 2017, 11:32 IST