मध्य प्रदेश में पद्मावती सम्मान को लेकर आपत्तिजनक फेसबुक पोस्ट करने वाले शख्स का खुलासा हो गया. पुलिस की जांच में पता चला है कि
के एक बीमा अधिकारी ने ये फेसबुक पोस्ट किया है. और वो पेशे से पत्रकार भी है. वहीं, पुलिस केस दर्ज होने के बाद भी पोस्ट करने वाले शख्स का दावा है कि वह अपनी बात पर कायम है.
का कहना है कि वो अपनी बात पर अडिग हैं और उन्होंने सरकार के पद्मावती अवार्ड देने की घोषणा के खिलाफ पोस्ट डाली है क्योंकि सरकार के इस फैसले से रेप की घटनाएं बढ़ेंगी.
जिनेन्द्र सुराना के इस कृत्य को महिलाओं का मान भंग करने की दुष्प्रेरणा मानते हुए प्रकरण दर्ज किया.
एसपी डी कल्याण चक्रवर्ती ने बताया कि 24 नवम्बर को नीमच निवासी जिनेन्द्र सुराना ने फेसबुक पर एक विवादित पोस्ट डाली है. पोस्ट में लिखा गया है कि मध्य प्रदेश में रेप करवाओ और पद्मावती अवार्ड पाओ सरकार की नई घोषणा.
एसपी ने कहा कि फेसबुक पर की गई इस विवादित पोस्ट से महिलाओं का मान भंग करने का दुष्प्रेणा मानते हुए कोतवाली थाने मे धारा 376/117 292, 505 (2), 67( क) के तहत प्रदेश मे सम्भत: पहला प्रकरण दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तारी के लिए एक पुलिस टीम को नीमच भेजी गई है.
बता दें कि, जितेंद्र सुराणा नाम की एक शख्स के खिलाफ पुलिस को शिकायत मिली थी कि उसने पद्मावती फिल्म और गैंगरेप को लेकर फेसबुक पर एक आपत्तिजनक पोस्ट की है. गुमनाम खत में फेसबुक पोस्ट की फोटोकॉपी भी सलंग्न की गई थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : November 26, 2017, 18:19 IST