ड्यूटी के दौरान हथियारों से करतब दिखाते पुलिसकर्मी का Video हुआ वायरल
मंदसौर में एक पुलिसकर्मी ने ड्यूटी के दौरान सड़क पर हथियार लहराकर जमकर करतब दिखाए. पुलिसकर्मी का करतब दिखाते हुए ये वीडियो वायरल हो गया. जिसके बाद मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं.
- ETV MP/Chhattisgarh
- Last Updated: October 27, 2015, 2:30 PM IST
मंदसौर में एक पुलिसकर्मी ने ड्यूटी के दौरान सड़क पर हथियार लहराकर जमकर करतब दिखाए. पुलिसकर्मी का करतब दिखाते हुए ये वीडियो वायरल हो गया. जिसके बाद मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं.
शहर के नई आबादी थाने में पदस्थ टीआई जीएल बिलौनीया की मोहर्रम के जलसे में ड्यूटी लगी थी. जहां ताजिए ठंडे करने के दौरान सड़क पर अखाड़े का भी आयोजन किया गया.
जिसमें युवकों ने हथियारों को हवा में लहराकर करतब दिखाए. इस नजारे को देख वहां तैनात टीआई जीएल बिलौनिया भी करतब दिखाने के लिए अखाड़े में कूद पड़े.
इसके बाद उन्होंने एक युवक से स्टील की रॉड ली और उसे घुमाते हुए ड्यूटी छोड़ करतब दिखाने लगे. पुलिस वाले को करतब करते देख वहां लोगों का हूजूम इकट्ठा हो गया. वहीं, कुछ लोगों ने इसका वीडियो भी बना लिया. जो जल्द ही वायरल हो गया.मामला सामने आने पर एसपी मनोज शर्मा ने जांच के आदेश दे दिए हैं. जानकारी के अनुसार इस मामले की जांच एडीशनल एसपी एपी सिंह को सौंपी गई है. उनकी जांच पूरी होने के बाद संबंधित टीआई पर कार्रवाई की जाएगी.
शहर के नई आबादी थाने में पदस्थ टीआई जीएल बिलौनीया की मोहर्रम के जलसे में ड्यूटी लगी थी. जहां ताजिए ठंडे करने के दौरान सड़क पर अखाड़े का भी आयोजन किया गया.
जिसमें युवकों ने हथियारों को हवा में लहराकर करतब दिखाए. इस नजारे को देख वहां तैनात टीआई जीएल बिलौनिया भी करतब दिखाने के लिए अखाड़े में कूद पड़े.
इसके बाद उन्होंने एक युवक से स्टील की रॉड ली और उसे घुमाते हुए ड्यूटी छोड़ करतब दिखाने लगे. पुलिस वाले को करतब करते देख वहां लोगों का हूजूम इकट्ठा हो गया. वहीं, कुछ लोगों ने इसका वीडियो भी बना लिया. जो जल्द ही वायरल हो गया.मामला सामने आने पर एसपी मनोज शर्मा ने जांच के आदेश दे दिए हैं. जानकारी के अनुसार इस मामले की जांच एडीशनल एसपी एपी सिंह को सौंपी गई है. उनकी जांच पूरी होने के बाद संबंधित टीआई पर कार्रवाई की जाएगी.