मध्य प्रदेश के
नीमच जिले में महिला भाजपा नेता और
आरएसएस की बेहद करीबी
प्रीति बिरला की करीब दो महीने पहले लिखी फेसबुक पोस्ट अचानक वायरल हो गई. प्रीति ने इस पोस्ट में नीमच और मंदसौर अंचल में किसान आंदोलन को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर तीखे कटाक्ष करते हुए 'हत्यारा शासक' और 'राजपुरुष नाकारा' है, जैसे शब्दों का प्रयोग किया गया है. इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है.
प्रीति बिड़ला ने अपनी फेसबुक वाल पर लिखा,
जो धरा पुत्र का वध कर दे, वह राज पुरुष नाकारा है, जिस धरती पर किसान का रक्त गिरे उसका शासक हत्यारा है.
उन्होंने लिखा कि, इन लाइनों के साथ आज मैं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिह चौहान का असली चेहरा आप सभी को दिखाना चाहती हूं. माननीय मुख्य मंत्री जी मैं मालवा की उस धरती की बेटी हूँ, जो निर्दोष किसानों के खून से रंगी हुई है. निर्दोष व्यापारीयों, उनके बच्चों के सपनों के भविष्य के बरबाद होने की पीड़ा से व्यथित है.
अपनी लम्बी फेसबुक पोस्ट के बाद उन्होंने लिखा कि, नरेन्द्र मोदी जी के भ्रष्टाचार मुक्त भारत में शायद मध्य प्रदेश नही आता है, या नरेन्द्र भाई मोदी जी ने और अमित शाह जी ने आपको गलत करने की पूरी छूट दे दी है कि चाहे कार्यकर्ता मर जाए पर वो मध्य प्रदेश में हस्तक्षॆप नही करेंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: BJP, BJYM, Neemuch news
FIRST PUBLISHED : November 25, 2017, 12:07 IST