जिला अस्पताल और उसके डॉक्टर किसी ना किसी मामले को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं. ताजा मामला डॉक्टरों की कारगुजारियों का सामने आया है जिसमे डॉक्टरों ने अपने खुद के माकन होते हुवे झूठे शपथ पत्रों के आधार पर सरकारी आवाज़ को अपने नाम आवंटित करवाने की बात सामने आई है.
इसके साथ ही एक अपात्र टेक्नीशियन को भी सरकारी आवास के आवंटन की बात भी सामने आई है जिसे लेकर अब शिकायत होने पर डॉक्टरों में खलबली सी मच गई है.
जानकारी के अनुसार नीमच जिला अस्पताल के तीन डॉक्टर अनिल दुबे बाबूलाल रावत संगीता भारती और एक टेक्नीशियन शिवकुमार शर्मा ने झूठे शपथ पत्र दिए हैं कि उनके पास कोई मकान शहर में नहीं है जिसके आधार पर सभी ने अस्पताल के सरकारी मकानों को आवंटन करवाया लेकिन इन सभी के मकान सालों से शहर में बने हैं और उनका मोटा किराया भी ये लोग वसूल रहे हैं. और बहुत ही कम किराये पर ये सरकारी आवाज़ का फायदा उठाते आ रहे हैं.
मिली जानकारी के अनुसार डॉ संगीता भर्ती का शहर की पॉश कॉलोनी विकास नगर में अच्छा खासा मकान है जोकि 10 से 15 हजार में किराये पर दिया हुआ है. डॉ अनिल दुबे और बाबूलाल बोरीवाल का हाऊसिंग बोर्ड की कॉलोनी में बड़े बड़े मकान हैं, जिन्हे भी किराए पर दिया हुआ है. बावजूद इन्होंने सरकारी आवास ले रखे हैं. जोकि नियम विरुद्ध है.
लेकिन पूर्व अधिकारियों से सांठगांठ कर इन लोगों ने झूठे शपथ पत्र से आवास आवंटित करवा लिए जिसके चलते कई पात्र और इमरजेंसी वाले डॉक्टर परेशानियों का सामना करने को मजबूर हैं.
डॉक्टरों को हुए गलत आवंटन मामले की शिकायत कलेक्टर सहित सीएमएचओ को होने के बाद डॉक्टरों में खलबली मच गई है. क्योंकि झूठे शपथ पत्र देने को लेकर सभी पर प्रकरण भी दर्ज हो सकता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : September 19, 2017, 13:32 IST