Video: संगीत ने जोड़े दिल के तार, विदेशी मैम बनी भारत की बहू
संगीत ने दो प्यार करने वालों की ऐसी जोड़ी मिलाई कि कई देशो की सरहदें, भाषाएं और सीमाएं भी इनको एक करने में आड़े नहीं आ सकी. जिससे अब ताइवान की रहने वाली एक युवती भारत की बहु बन चुकी है.
- ETV MP/Chhattisgarh
- Last Updated: November 23, 2015, 1:39 PM IST
संगीत ने दो प्यार करने वालों की ऐसी जोड़ी मिलाई कि कई देशो की सरहदें, भाषाएं और सीमाएं भी इनको एक करने में आड़े नहीं आ सकी. जिससे अब ताइवान की रहने वाली एक युवती भारत की बहु बन चुकी है.
रतलाम के रहने वाले शास्त्रीय संगीतज्ञ मनीष राठौर चीन में आयोजित होने वाले सहज योग कार्यक्रम के लिए मार्च में चीन पहुंचे थे.
यहीं पर ताइवान की संगीतज्ञ सु यू सुयान भी भाग लेने पहुंची थी. कार्यक्रम की अवधी आठ महीने थे. इस दौरान सुयान और मनीष की मुलाकात हुई.
दोनों ही एक-दूसरे की भाषा नहीं जानते थे. इंग्लिश भी दोनों को टूटी-फूटी आती थी. जिस वजह से दोनों के बीच बातचीत कम ही हो पाती थी. लेकिन जब संगीत की बात आई तो झनकारों के आगे इन्हें भाषा की जरूरत नहीं पड़ी.संगीत के प्रति दोनों का लगाव उन्हें नजदीक ले आया और दोनों ने शादी करने का फैसला किया. दोनों के ही परिवार इस रिश्ते से खुश थे. जिसके बाद नवंबर में ये दोनों हमसफर बन गए.
रतलाम में हुई इस शादी को देखने के लिए लोगों में उत्सुकता दिखाई दी. वहीं अपनी बेटी और दामाद को आशीर्वाद देने के लिए सुयान की मां भी रतलाम पहुंची. जहां भारतीय परंपरा से हुई शादी के बाद उन्होंने अपनी बेटी को विदा कर दिया. वहीं मनीष का परिवार भी अपनी ताइवानी बहू को पाकर बेहद खुश नजर आया.
रतलाम के रहने वाले शास्त्रीय संगीतज्ञ मनीष राठौर चीन में आयोजित होने वाले सहज योग कार्यक्रम के लिए मार्च में चीन पहुंचे थे.
यहीं पर ताइवान की संगीतज्ञ सु यू सुयान भी भाग लेने पहुंची थी. कार्यक्रम की अवधी आठ महीने थे. इस दौरान सुयान और मनीष की मुलाकात हुई.
दोनों ही एक-दूसरे की भाषा नहीं जानते थे. इंग्लिश भी दोनों को टूटी-फूटी आती थी. जिस वजह से दोनों के बीच बातचीत कम ही हो पाती थी. लेकिन जब संगीत की बात आई तो झनकारों के आगे इन्हें भाषा की जरूरत नहीं पड़ी.संगीत के प्रति दोनों का लगाव उन्हें नजदीक ले आया और दोनों ने शादी करने का फैसला किया. दोनों के ही परिवार इस रिश्ते से खुश थे. जिसके बाद नवंबर में ये दोनों हमसफर बन गए.
रतलाम में हुई इस शादी को देखने के लिए लोगों में उत्सुकता दिखाई दी. वहीं अपनी बेटी और दामाद को आशीर्वाद देने के लिए सुयान की मां भी रतलाम पहुंची. जहां भारतीय परंपरा से हुई शादी के बाद उन्होंने अपनी बेटी को विदा कर दिया. वहीं मनीष का परिवार भी अपनी ताइवानी बहू को पाकर बेहद खुश नजर आया.