मध्य प्रदेश में नीमच की सड़कों पर सांवरिया सेठ के भक्तों का जनसैलाब उमड़ा है. करीब दस हज़ार भक्त सांवरिया सेठ की पैदल यात्रा में निकले.
दरअसल, सांवरिया सेठ को भक्त धन का देवता मानते हैं. और उन्हें अपने धंधे में पार्टनर बनाने की परम्परा मालवा और मेवाड़ में आम है.
शनिवार सुबह नीमच के बारादरी पर विधायक दिलीप सिंह परिहार और नपाध्यक्ष राकेश पप्पू जैन की मौजूदगी में सांवरिया मित्र मंडल की नवी पैदल यात्रा मण्डफिया रवाना हुयी. नीमच से 70 किलोमीटर की पैदल यात्रा के बाद यह यात्रा रविवार को राजस्थान के सांवरिया धाम मण्डफिया पहुंचेगी.
इस यात्रा को लेकर भक्तों में खासा उत्साह देखा गया. इस यात्रा का समूचे रास्ते में जमकर स्वागत होता है और भक्त पैदल यात्रियों के लिए चाय, पानी और भोजन जैसी तमाम व्यवस्थाएं करते हैं. यह यात्रा मालवा और मेवाड़ अंचल की सबसे बड़ी धार्मिक यात्रा मानी जाती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : March 10, 2018, 12:50 IST