को शुरू किए जाने को लेकर काफी जद्दोजहद चलती रही लेकिन वो शुरू नहीं हो पाया था.यहां तक की प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह द्वारा ट्रामा सेंटर के उद्घाटन किये जाने के बावजूद भी यह चालू नहीं हुआ. जैसे ही सीएम की जन आशीर्वाद यात्रा का नीमच का कार्यक्रम बना तो इसे ताबड़तोड़ शुरू कर दिया गया लेकिन यहां वो सुविधाएं नहीं मिल पा रही है जो ट्रामा सेंटर में मिलनी चाहिए.आज भी यहां से गंभीर मरीजों को रेफर ही किया जा रहा है जिसे लेकर जहा आम जनता काफी परेशान हैं तो वहीं इस मुद्दे को कोंग्रेसी नेता भुनाने में लगे हैं.
के ट्रामा सेंटर जिस मकसद के लिए बनाया गया था वह कहीं नजर नहीं आ रहा है.आज भी यहां मरहम-पट्टी के अलावा मरीजों को कोई लाभ इससे नहीं मिल पा रहा है.ट्रामा सेंटर में जो गहन चिकित्सा इकाई के साधन संसाधन होना चाहिए,वह यहां नजर नहीं आ रहे.ना यहां के लिए कोई स्पेशलिस्ट डॉक्टर है न स्टाफ यहां है. ट्रामा सेंटर को केवल नाम मात्र के लिए बार बार आम जनता की मांग को देखते हुए प्रशासन ने शुरू कर दिया है.इस मामले पर कांग्रेस नेता भाजपाई जनप्रतिनिधियों को घेरते हुए उनके दबाव में प्रशासन द्वारा ट्रामा सेंटर बिना सुविधाओं के शुरू किए जाने का आरोप लगा रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : August 09, 2018, 22:08 IST