राज्यसभा में तीन तलाक के विधेयक पर हो रहे हंगामे के बीच मध्य प्रदेश के नीमच जिले में एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां दो साल पहले एक शख्स ने अपनी पत्नी को तीन बार तलाक बोलकर रिश्ता तोड़ दिया. अब पति दूसरी शादी करने जा रहा है और पत्नी उसके घर के बाहर धरना देकर बैठी है.
दरअसल, नीमच के सैय्यद सुहैल रहमान ने दो साल पहले टीकमगढ़ में रहने वाली अपनी पत्नी सायरा बानो को तीन तलाक दे दिया था. धर्म के आधार पर तलाक लेने के बाद सुहैल रहमान ने कोर्ट में भी तलाक की अर्जी दी थी. कोर्ट ने तलाक के दावे को खारिज कर दिया था.
आरोप है कि कोर्ट के फैसले के बावजूद सुहैल रहमान गुपचुप तरीके से दूसरा निकाह कर रहा था. पत्नी को जब इस बात की भनक लगी तो वह गुरुवार रात 12 बजे टीकमगढ़ से नीमच पहुंच गई. बताया जा रहा है कि सुहैल रहमान को इस बात की भनक लग गई थी. इस वजह से वह पहले ही परिवार के बाकी सदस्यों के साथ घर पर ताला लगाकर गायब हो गया.
रातभर चले हंगामे के बाद सुबह महिला थाना पुलिस से बल मौके पर पहुंचा. उन्होंने भूखी-प्यासी बैठी सायरा को भरोसा दिलाया कि उसके पक्ष में कार्रवाई की जाएगी. हालांकि, आरोप है कि थाने पर पहुंचने के बाद पुलिस के सुर बदल गए और उन्होंने कोर्ट केस का हवाला देकर किसी भी तरह का एक्शन लेने से इनकार कर दिया.
पति की बेवफाई और पुलिस की बेरुखी से परेशान सायरा अब भी इंसाफ की गुहार लगा रही है. इस मामले में सायरा की मदद के लिए सामाजिक कार्यकर्ता भी आगे आए है. जिला पंचायत सदस्य और महिला संगठनों से जुड़ी मधु बंसल ने कहा है कि वो सायरा की लड़ाई खुद लड़ेगी और उसे इंसाफ दिलाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : January 05, 2018, 15:05 IST