में पौने तीन साल की बेटी और करीब 100 करोड़ की संपत्ति छोड़कर संन्यासी बनने जा रहे दम्पति का मामला तूल पकड़ता जा रहा है.
जैन समाज के पति पत्नी अनामिका और सुदीप राठौड़ की दीक्षा का मामला तूल पकड़ता दिखाई दे रहा है क्योंकि दोनों अपनी तीन साल की बेटी को छोड़ कर ले रहे हैं. और लोगों का एतराज इसी पर है कि दीक्षा के बाद मासूम बच्ची का क्या होगा.
इस मामले में समाजिक कार्यकर्ता कपिल शुकला ने एक आवेदन देकर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग, चाइल्ड केयर, सीएम हेल्पलाइन, जिला कलेक्टर और एसपी से मांग की है कि इस जोड़े की दीक्षा रुकवाई जाए.
23 सितम्बर को दोनों पति पत्नी का दीक्षा समारोह सूरत में होना है. इस दीक्षा को लेकर लगातार विरोध के स्वर उठ रहे हैं. सामाजिक कार्यकर्ता शुकला ने मांग की है कि हमारा समाज के किसी काम से विरोध नहीं है. हम तो केवल इतना चाहते है की मासूम बच्ची का क्या दोष है. उसको कौन पालेगा.
इस विरोध का लोग दबी जुबां से समर्थन कर रहे हैं. वहीं जैन समाज के लोगों का कहना है की इस मामले में निर्णय जैन मुनि रामलाल जी महाराज को निर्णय करना है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : September 19, 2017, 16:18 IST