मध्य प्रदेश में नीमच जिले की नयागांव पुलिस की गैर जिम्मेदाराना रवैये से एक युवक की जान चली गई. मामला बीते शनिवार की रात का है. जब नयागांव पुलिस गश्ती के दौरान बाइक सवार 3 युवकों को रोकते हुए उनके साथ मारपीट करने लगी. पुलिस के डर से दोनों युवक वहां से भागने लगे, जिनके पीछे पुलिसकर्मी भी भागे लेकिन इसी बीच अचानक सामने आए एक कुएं में दोनों युवक गिर गए.
इस दौरान कुएं में गिरने से एक की मौत हो गई. मिली जानकारी के मुताबिक कुएं में युवकों के गिरने का पता उस समय पुलिस को भी नहीं चला था. वहीं सुबह एक युवक की जानकारी मिलने पर पुलिस उसे अपने साथ ले आई, जिसकी हालत गंभीर है. युवक का एक और साथी राजेश तब तक लापता ही था. वहीं अलगे दिन राजेश की लाश उसी कुएं में तैरती दिखाई पड़ी, जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने लाश को बाहर निकला.
राजेश के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है. राजेश के परिजनों ने पुलिस पर जबरन युवकों के साथ मारपीट करते हुए उसकी मौत का जिम्मेदार ठहराया है. परिजनों ने पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए अपनी ओर से रिपोर्ट भी लिखवाई है. वहीं नयागांव पुलिस इस मामले में अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को झूठा बता रही है. साथ ही इसे एक हादसा बता रही है जबकि अधिकारियों ने पूरे मामले की जांच करवाने की बात कही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : July 02, 2019, 13:33 IST