VIDEO में देखिए, छेड़छाड़ करने पर पब्लिक कैसे करती है मनचलों की पिटाई
- ETV MP/Chhattisgarh
- Last Updated: December 21, 2015, 12:50 PM IST
नीमच में मनचलों को लड़कियों से छेड़छाड़ करना भारी पड़ गया. जब लोगों की समझाइश के बावजूद मनचले अपनी हरकतों से बाज नहीं आए तो वहां मौजूद पब्लिक ने मिलकर उनकी जमकर धुनाई कर दी.
दरअसल, शहर के शनि मंदिर चौराहे के पास सोमवार सुबह चार मनचले आती-जाती युवतियों पर फबतियां कस रहे थे. उसी समय एक मनचले ने आगे बढ़कर एक युवती को हाथ लगा दिया.
जिसका युवती ने विरोध किया तो आसपास के लोग भी वहां आ गए. पहले तो लोगों ने मनचलों को समझाने की कोशिश की लेकिन युवक उल्टा लोगों से ही भिड़ गए.
इस पर लोगों ने मिलकर मनचलों की धुनाई करना शुरू कर दिया. किसी ने थप्पड़ तो किसी ने लातों से युवकों को जमकर पीटा. पिटाई खाने पर दो मनचले मौके से फरार हो गए लेकिन दो युवक लोगों की पकड़ से नहीं छूट पाए.इसी बीच पुलिस को भी घटना की जानकारी दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दोनों युवकों को लोगों से छुड़ाकर हिरासत में ले लिया है.
दरअसल, शहर के शनि मंदिर चौराहे के पास सोमवार सुबह चार मनचले आती-जाती युवतियों पर फबतियां कस रहे थे. उसी समय एक मनचले ने आगे बढ़कर एक युवती को हाथ लगा दिया.
जिसका युवती ने विरोध किया तो आसपास के लोग भी वहां आ गए. पहले तो लोगों ने मनचलों को समझाने की कोशिश की लेकिन युवक उल्टा लोगों से ही भिड़ गए.
इस पर लोगों ने मिलकर मनचलों की धुनाई करना शुरू कर दिया. किसी ने थप्पड़ तो किसी ने लातों से युवकों को जमकर पीटा. पिटाई खाने पर दो मनचले मौके से फरार हो गए लेकिन दो युवक लोगों की पकड़ से नहीं छूट पाए.इसी बीच पुलिस को भी घटना की जानकारी दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दोनों युवकों को लोगों से छुड़ाकर हिरासत में ले लिया है.