नीमच (Neemuch) में आज एक युवक को टिकटॉक (TikTok) पर वीडियो बनाना महंगा पड़ गया. उसकी जान जाते जाते बची. युवक की जान उस समय आफत में फंस गई जब उसने टिक-टॉक एप्प पर लाइक पाने के लिए उफनते नाले में छलांग लगा दी. जब वह स्टंट कर रहा था, तभी उसका पांव नाले पर बनी पुलिया में फंस गया. लोगों ने बड़ी मुश्किल से उसे बचाया. मौत उससे कुछ सेकंड के फासले पर ही खड़ी थी.
घटना के प्रत्यक्षदर्शी बद्रीलाल गुर्जर ने बताया कि नीमच जिला मुख्यालय से 35 किलोमीटर दूर मनासा तहसील के ग्राम महागढ़ से निकल रहे एक उफनते नाले में आज दोपहर 35 वर्षीय युवक पप्पू सिंह कूद गया. उसका मकसद था उफनते नाले में स्टंट करते हुए वीडियो बनाना. वीडियो बनाने के लिए उसने अपना मोबाईल नाले के बाहर खडे लड़कों को पकड़ा दिया था.
जब वह स्टंट करता हुआ पानी के तेज बहाव में डूबने लगा तो उसने किनारे की तरफ बढ़ने की कोशिश की. इसी कोशिश में उसका पांव नाले के उपर बनी पुलिया के नीचे लगे पाइप में फंस गया. युवक डूबने लगा. मौत उससे चंद कदमों के फासले पर थी. तभी मदद के लिए उसकी चीख पुकार सुनकर कुछ ग्रामीण वहां पहुंच गए और उसे उफनते नाले से बाहर निकाला. नाले से बाहर निकालने के बाद पप्पू सिंह को मनासा के सरकार अस्पताल ले जाया गया है, जहां उसका ईलाज चल रहा है.
एडिशनल कलेक्टर विनय कुमार धोका ने कहा कि जिला प्रशासन लगातार गांवों में यह सूचना प्रसारित करता रहा है कि लोग उफनते नालों से दूर रहें. इस घटना के बाद गांव में रहने वाले कोटवारों को भी हिदायत दी जा रही है कि उफनते नाले की ओर जाने से लोगों को रोकें ताकि ऐसी किसी भी दुर्घटना से बचा जा सके.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : August 09, 2019, 16:31 IST