जिले के छोटे से गाँव रतनगढ़ की गलियों से निकलकर एक युवा देश का इतना बड़ा डॉक्टर बन जाएगा यह किसी ने नहीं सोचा होगा.
News18 आपको बता रहा है एक ऐसे युवा के बारे में जो देश के एक बड़े कैंसर स्पेशलिस्ट डॉक्टर बनकर नीमच का नाम रोशन कर रहे हैं.
रतनगढ़ के कृषि विभाग में सहायक विस्तार अधिकारी हाजी इस्माइल खान के बेटे जुबेर खान ने रतनगढ़ के एक छोटे से विद्यालय से अपने करियर की शुरुआत की. गाँव के सेफिया मिडिल स्कूल से पढ़ाई कर उसके बाद रतनगढ़ से ही अपनी हाई सेकेंडरी की पढ़ाई ख़त्म कर इंदौर चले गए, जहां से एमजीएम एमबीबीएस करके अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से एमएस किया और सीनियर रेसीडेंसी नैनीताल से करके इन्होंने कोयम्बटूर से हेड एन नेक की सर्जरी में फ्लोशिप की.
डॉ. जुबेर खान के दो इंटरनेशनल रिसर्च पेपर भी पब्लिश हुए जिसमें एक पेपर हेड एन्ड नेक कैंसर में अमेरिकन जनरल तथा दूसरा थाइरेट कैंसर पर यूरोपियन जनरल में पब्लिश हुए.
अभी डॉ. जुबेर हेड एन नेक में स्लोन कैंसर सेंटर USA से फेलोशिप कर रहे हैं. अपनी आगे की पढ़ाई कर डॉक्टर जुबेर देश को बेहतरीन कैंसर स्पेशलिस्ट डॉक्टर की सेवा देना चाहते हैं. डॉ जुबेर खान के लिए यूके और यूएसए से भी बुलावा है लेकिन वे भारत में ही अपनी सेवा देना चाहते हैं.
डॉक्टर जुबेर खान का कहना हैं कि समाज के अन्य हिस्सों के साथ चिकित्सा के क्षेत्र में भी गिरावट आयी है. उनका मानना है कि गिरावट का बड़ा कारण कॉर्पोरेट का इस पेशे में इन्वॉल्वमेंट है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : February 13, 2018, 16:32 IST