भोपाल. नई शिक्षा नीति के तहत मध्य प्रदेश में बोर्ड परीक्षा यानी 10 वीं और 12 वीं की परीक्षा के तरीके में बदलाव होगा. 10 वीं में पहली बार गणित के लिए छात्रों को दो प्रश्न पत्र (Question Paper) के विकल्प मिलेंगे. पहला वाला पेपर आसान होगा जबकि दूसरा वाला कठिन. यही नहीं छात्र अपनी काबिलियत सेल्फ असेसमेंट के जरिए खुद तय करेंगे.
मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल (MP Board of Secondary Education) वर्तमान शैक्षणिक सत्र यानी वर्ष 2022-23 से परीक्षा पैटर्न में बड़े फेरबदल कर रहा है. मंडल के सचिव श्रीकांत बनोठ ने बताया कि 10 वीं की परीक्षा में छात्रों को हर विषय के प्रश्नपत्र में बेसिक और स्टैंडर्ड होंगे. बेसिक उनके लिए जो आगे चलकर यह विषय नहीं पढ़ना चाहते हैं. सिर्फ उन्हें बेसिक नॉलेज देने के लिए विषय पढ़ाया जाएगा. जबकि आगे चलकर यानी 11 वीं में गणित, विज्ञान आदि विषयों में ही पढ़ाई करने का इरादा है तो वे स्टैंडर्ड प्रश्न पत्र का विकल्प चुन सकते हैं. हालांकि यह कम्पलसरी नहीं होगा. यानी इस तरह के छात्र भी अच्छे अंक लाने के लिए चाहे तो बेसिक पेपर दे सकते हैं. फिलहाल गणित के लिए 10वीं की बोर्ड परीक्षा में बतौर पायलट प्रोजेक्ट लागू कर दिया है.
यह भी पढ़ें : व्यापमं पार्ट टू: सरकारी जांच रिपोर्ट में पुलिस आरक्षक भर्ती में नहीं मिला फर्जीवाड़ा, परीक्षा निरस्त होने की संभावना नहीं
यह होगा फायदा
10 वीं में गणित, विज्ञान जैसे विषयों की वजह से कई छात्रों का मूल्यांकन प्रभावित होता है. सिलेबस में कई ऐसी चीजें शामिल हैं, जिनकी छात्रों को जरूरत नहीं होती है. यह अध्याय सिर्फ भविष्य में गणित पढ़ने वालों के लिए ही उपयोगी है. लिहाजा, अलग-अलग पेपर बनने से छात्रों की पढ़ने में रुचि बढ़ेगी और वे अच्छे अंक ला सकेंगे. रटने की आदत भी घटेगी.
दोबारा परीक्षा भी दे सकेंगे
किसी छात्र ने गणित के लिए बेसिक चुना है और वह परीक्षा पास कर लेता है तो अपने स्तर को सुधारने के लिए एक ओर इम्तिहान देकर अपने स्तर को सुधार सकता है. इस कवायद का मकसद छात्र का गणित में लेवल सुधारना है.
यह भी पढ़ें : एमपी के चोर को यूपी से पकड़कर गंगा स्नान कराने पर पुलिसकर्मियों को मिला नोटिस, जाने पूरा मामला
दोस्त भी देंगे अंक, विदेशी भाषा भी पढ़ सकेंगे
छात्र और उसके दोस्त सेल्फ असेसमेंट कर सकेंगे. साथ ही टीचर भी छात्रों की काबिलियत के हिसाब से अंक देंगे. इसके लिए 25 प्रतिशत अंक रखे गए हैं. वहीं प्रश्नपत्र में अब सब्जेक्टिव-ऑब्जेक्टिव के 40-40%, एनालिटिकल के 20%अंक होंगे. नए पैटर्न में तेलगु, कन्नड़, मलयालम जैसी भाषा जुड़ गई है. वहीं जर्मन, स्पेनिश, फ्रेंच पढ़ने का मौका भी रहेगा. हालांकि इन विषयों के शिक्षकों की भर्ती को लेकर स्थिति साफ नहीं है.
यह भी पढ़ें : RTI : जानकारी के लिए 38 बार समन, अधिकारी ने whatsapp पर लिखा-परेशान न करो, गिरफ्तारी वारंट जारी
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: 10th exam, 12 Board Exam, Bhopal latest news, Bhopal news update, Board exam news, Exam board, Madhya pradesh news, Madhya Pradesh News Updates, New Education Policy