गुना के जिला अस्पताल में नर्स ने दिव्यांग मरीज की बैसाखी को ही बेड से बांध कर ड्रिप स्टैंड बना दिया
गुना: मध्य प्रदेश के गुना जनपद (Guna district) में सिस्टम इस कदर संवेदनहीन और लापरवाह हो चुका है कि उसे 65 वर्षीय दिव्यांग का मजाक उड़ाने से भी परहेज नहीं रहा. यहां के जिला अस्पताल (District Hospital) के नर्सिंग स्टॉफ (nursing staff) ने एक हैरतंगेज कारनामा करते हुए एक दिव्यांग मरीज की बैसाखी (crutch ) को ही ड्रिप स्टैंड में तब्दील कर दिया. सिर्फ इतना ही नहीं जब उनसे इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कंधे उचकाते हुए जवाब दिया कि 'इसमें कौन सी बड़ी बात हो गई ?'
बैसाखी को बना दिया ड्रिप स्टैंड
जी हां हम बात कर रहे हैं गुना के जिला अस्पताल में कार्यरत नर्सिंग स्टॉफ की जिन्होंने अनोखा आविष्कार करते हुए एक दिव्यांग मरीज की बैसाखी को ही ड्रिप स्टैंड में परिवर्तित कर दिया. ऊपर से दलील ये कि "कौन सी बड़ी बात है ?" पूरा वाकया इस प्रकार है कि गुना के जिला अस्पताल में रुठियाई निवासी प्रेमनारायण अहिरवार ब्लड शुगर बढ़ने के कारण इलाज के लिए पहुंचे थे. 65 वर्षीय दिव्यांग मरीज को जांच करने के बाद उनकी खराब हालत को देखते हुए अस्पताल में तो भर्ती कर लिया गया लेकिन इलाज के दौरान जब ड्रिप चढ़ाने की बात आई तो ड्रिप स्टैंड ही नहीं मिला. ड्रिप स्टैंड लाकर लगाने के बजाए नर्सिंग स्टाफ ने दिव्यांग की बैसाखी को ही स्टैंड बना कर बेड में बांध दिया.
संवेदनहीन सिस्टम
बैसाखी को ड्रिप स्टैंड में परिवर्तित करने वाले इस अनोखे आविष्कार को देखकर खुद मरीज और उसके परिजन भी हैरान रह गए, लेकिन इलाज जरुरी था इसलिए कुछ कर न सके. बुजुर्ग प्रेमनारायण अहिरवार को इलाज मुहैया कराने के नाम पर नर्सिंग स्टॉफ ने जो शार्टकट तरीका अपनाया वो बेहद संवेदनहीन और शर्मसार करने वाला था. news18 संवाददाता जब मामले की पड़ताल करने अस्पताल पहुंचे तो यह देख कर दंग रह गए. वहीं लापरवाह सिस्टम की भेंट चढ़ा मरीज कभी ड्रिप को देखता तो कभी अपनी बैसाखी को. दिव्यांग प्रेमनारायण की पत्नी अपने पति के सिरहाने बैठी रही कि कब जरुरत पड़ने पर उसे अपने पति का सहारा बनना पड़े क्योंकि जिस बैसाखी के सहारे प्रेमनारायण अस्पताल पहुंचा था उसे तो अस्पताल वालों ने पलंग से बांधकर ड्रिप स्टैंड बना दिया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Guna district, Guna News, Madhyapradesh news
क्या स्मार्टफोन की तरह पावरबैंक में भी हो सकता है ब्लास्ट? कितना सेफ है इसका यूज? आप भी नहीं जानते होंगे ये 5 बातें!
दिख रहे हैं 5 संकेत तो समझ लें हैकर के हाथ लग चुका है आपका फोन, बचाव के लिए कुछ बातें बहुत ज़रूरी हैं
साउथ की फेमस एक्ट्रेस ने लोगों पर लुटाए लाखों, क्रू मेंबर्स को बांटे 130 सोने के सिक्के, खर्च की मोटी रकम