अपनी बदहाल व्यवस्था के लिये हमेशा ही सुर्खियों में रहता है. अस्पताल की व्यवस्थाएं कब सुधरेंगी ये कहना मुश्किल है, लेकिन इस अस्पताल से एक साथ 8 डॉक्टरों के तबादले के कारण यहां हालत और भी बदतर हो सकते हैं.
जिला अस्पताल में पहले से ही डॉक्टरों की कमी है. उसपर स्वास्थ्य विभाग की हाल ही जारी तबादला सूची में यहां के 8 डॉक्टरों का तबादला कर दिया गया है. एक साथ 8 डाॅक्टरो का स्थानांतरण हो जाने से जिले के मरीजों की हालत और खराब हो सकती है.
डॉक्टरों के इस तबादले से स्थानीय लोगों में भारी नाराजगी है. लोगों का कहना है कि मशीनों और दवाईयों की कमी के कारण पहले ही यहां के लोग परेशान थे. उसपर एक साथ 8 डॉक्टरों के तबादले ने रही सही कसर भी पूरी कर दी है.
जरुरत इस बात की थी कि इस अस्पताल में डॉक्टरों की कमी को देखते हुए पहले यहां नए डॉक्टरों की व्यवस्था की जाती उसके बाद भले ही मौजूदा डॉक्टरों का तबादला किया जाता.
राजनैतिक दलों ने इस मुद्दे को लेकर भी राजनीति शुरु कर दी है. कैबिनेट मंत्री कुसुम मेंहदले का ये गृह जिला है. ऐसे में उनके विरोधी पन्ना जिला अस्पताल की बदहाली को उनकी मंत्रीजी की नाकामी से जोड़ रहे हैं.
पन्ना के पूर्व विधायक कांग्रेस के श्रीकांत दुबे ने इस मामले में सरकार पर जिले की अनदेखी करने का आरोप लगया है. उनका कहना है कि यदि ये फैसला वापस नहीं लिया जाता तो वे जनता को साथ लेकर इसके खिलाफ आंदोलन छेडेंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : July 21, 2017, 15:11 IST