पन्ना. मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के पन्ना (panna) में 6 साल पहले हुए बस हादसे 22 यात्री जिंदा जल गए थे. कोर्ट ने बस ड्राइवर को दोषी पाया है. अपर सत्र न्यायाधीश आरपी सोनकर ने बस के ड्राइवर शमसुद्दीन (47 वर्ष) को 190 साल की कैद की सजा सुनाई है. ड्राइवर को हर काउंट पर 10-10 साल की अलग-अलग सजा सुनाई गई है. साथ ही कोर्ट ने बस मालिक ज्ञानेंद्र पांडेय को भी दोषी पाया है. उसे भी कोर्ट ने 10 साल कारावास की सजा सुनाई है. ड्राइवर शमसुद्दीन को IPC की धारा 304 के भाग-2 के तहत दोषी पाया गया है. लंबी सुनावाई के बाद अब फैसला आया है. ड्राइवर और बस मालिक दोनों सतना जिले के रहने वाले हैं.
यह बस हादसा 4 मई 2015 को मंडला में नेशनल हाइवे पर पांडव फॉल के पास हुआ था. अनूप ट्रैवल्स की बस MP 19P 0533, बीस फीट नीचे गिरकर पलट गई थी. 32 सीटों वाली बस छतरपुर से करीब 12 बजकर 40 मिनट पर रवाना हुई थी. एक घंटे के बाद बस पन्ना जिले में पांडव फॉल के पास एक पुल पर पहुंची, जहां ड्राइवर ने अपना नियंत्रण खो दिया. इसके बाद बस करीब आठ फीट नीचे खाई में गिर गई. खाई में गिरने के बाद उसमें आग लग गई और 22 यात्री जिंदा जल गए थे.
इतनी लंबी चली सुनवाई
गौरतलब है कि बस मालिक ज्ञानेंद्र पांडेय और ड्राइवर शमसुद्दीन उर्फ जगदम्बे के खिलाफ IPC की धारा 279, 304ए, 338, 304/2 और 287 तथा मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 182, 183, 184 और 191 के तहत पुलिस ने अपराध दर्ज किया था. 6 साल चली लंबी सुनवाई के बाद कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Madhya pradesh news, Panna news
Cannes Closing Ceremony: दीपिका पादुकोण ने फ्लॉन्ट किया ट्रेडिशनल लुक, रफल्ड साड़ी में दिखा उनका खूबसूरत अंदाज
भोजपुरी एक्ट्रेस Garima Parihar की खूबसूरती देख भूल जाएंगे बॉलीवुड हसीनाओं का ग्लैमरस लुक! देखें PICS
Surbhi Jyoti B’day : कभी ‘नागिन’ कभी ‘जोया’ बन दर्शकों के दिलों पर राज करने वाली सुरभि ज्योति हैं बड़ी स्टाइलिश