ने जनता की समस्याओं और शिकायतों के त्वरित निवारण के लिए एक अनुकरणीय पहल की है. इसका आगाज कोतवाली पन्ना में शिविर लगाकर जनता की समस्याएं सुनने से की गई.
शिविर में पुलिस द्वारा आम जनता की किस तरह मदद की जाए, इस विषय पर भी व्याख्यान हुए. लेकिन यह शिकायत निवारण शिविर तब हंगामे की भेंट चढ़ता दिखा जब शिविर में पहुंची एक महिला ने पुलिस पर आरोपों की झड़ी लगा दी.
भाजपा नेत्री और नगर पालिका परिषद की मनोनीत पार्षद उर्मिला कुशवाहा गली मोहल्लों में शराब बेचे जाने सहित लंबित शिकायतों को लेकर पुलिस अधीक्षक से भिड़ गईं. भाजपा नेत्री की एसपी से तीखी नोंकझोक भी हुई.
मनोनीत पार्षद पिछले कई महीनों से लगातार अपने मुहल्ले में बिकने वाली अवैध शराब और महिलाओं और लड़कियों के साथ हो रही छेड़खानी की शिकायत कर रही थी, परंतु पुलिस के ढुलमुल रवैये के कारण आजतक कोई कार्रवाई नहीं होने से पार्षद का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया.
शिविर में कुछ लोगों ने पुलिस को जहां आइना दिखाया तो कुछ लोगों ने जनता और पुलिस के बीच सीधे संवाद को अनुकरणीय पहल बताया. खास बात यह रही कि पुलिस अधीक्षक की इस पहल को कांग्रेसियों ने भी सराहा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : June 11, 2017, 14:05 IST