प्रकाश जावडे़कर ने रविवार को छिंदवाडा में पॉलीथिन मुक्त देश अभियान की शुरुआत की. नगर निगम की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में लोगों को पॉलीथिन का उपयोग न करने की शपथ दिलाई गई.
इसके अलावा केंद्रीय मंत्री ने पॉलीथिन से होने वाले नुकसान के बारे में भी बताया. इस अभियान में स्कूली बच्चों और नगर निगम के कर्मचारियों ने शहर में घूम-घूमकर पॉलीथिन चुनने का काम किया. इस दौरान प्रभारी मंत्री गौरीशंकर बिसेन भी मौजूद थे.
इस मौके पर जावड़ेकर ने कहा कि देश में हर रोज 15 हजार टन प्लास्टिक का इस्तेमाल होता है. इसमें प्लास्टिक की थैली, प्लास्टिक की पैकिंग और अन्य प्लास्टिक उत्पाद शामिल हैं. उन्होंने कहा कि इन 15 हजार टन प्लास्टिक में से छह हजार टन कचरे में जमा हो जाता है जो सैकड़ों सालों तक नहीं गलता.
इस तरह साल में देश में करीब 20 लाख टन प्लास्टिक कचरे में जमा हो रहा है. उन्होंने कहा कि अगर प्लास्टिक का इसी तरह इस्तेमाल होता रहे तो आने वाले समय में इससे पर्यावरण को भारी नुकसान पहुंचेगा.
इस मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी सभा को संबोधित किया और लोगों ने दो जुलाई को पेड़ लगाने के अभियान में जुटने का आह्वान किया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : June 04, 2017, 14:39 IST