होम /न्यूज /मध्य प्रदेश /Child Marriage: जब 4 साल की दुल्हन से शादी करने पहुंचा 8 साल का दुल्हा, जानें फिर क्या हुआ

Child Marriage: जब 4 साल की दुल्हन से शादी करने पहुंचा 8 साल का दुल्हा, जानें फिर क्या हुआ

Rajgarh News: चाइल्ड लाइन मनीष दांगी का कहना है कि हमें सूचना मिली थी कि बाल विवाह हो रहा है तो हमारी टीम प्रशासन के सा ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट: शुभम जायसवाल

राजगढ़: 21वीं सदी में यह जानकर आप हैरान हो जाएंगे कि आज भी हमारे समाज मे बाल विवाह किया जा रहा है. कुछ ऐसा ही हुआ राजगढ़ जिले के श्यामपुरिया गांव में जहां एक 4 साल की मासूम दुल्हन बनने जा रही थी. 4 साल की उम्र में बच्ची को ठीक से अपना नाम भी नहीं पता होता है. उस उम्र में उसका का विवाह 8 साल के लड़के के साथ किया जा रहा था. 4 साल की दुल्हन और 8 साल का दूल्हा शादी करने जा रहे थे. लेकिन चाइल्डलाइन की सतर्कता के चलते समय पर ये बाल विवाह रुकवा दिया गया. मां की गोद में रहने की उम्र में 4 साल की मासूम को दुल्हन बनाया जा रहा था. श्यामपुरिया नाईहेडा गांव से बरात श्यामपुरिया गांव में पहुंची थी. जहां 4 साल की दुल्हन से 8 साल के दूल्हे से शादी होने वाली थी. लेकिन वक्त पर चाइल्डलाइन और पुलिस प्रशासन की टीम पहुंची और बाल विवाह को रुकवाया.

लड़की वालों को दिया जाता है लालच
राजगढ़ जिले में कुछ विशेष समाजों में छोटी उम्र में बाल विवाह कर दिया जाता है. लड़के वाले लड़की वालों को कुछ रुपए और आभूषण देते हैं. जिसके लालच में छोटी उम्र में लड़कियों की शादी कर दी जाती है. पूरे मामले में पुलिस ने 3 लोगों पर मामला दर्ज किया है. सूचना मिली थी कि श्यामपुरिया भोजपुर थाना अंतर्गत 4 वर्षीय बालिका का बाल विवाह कराया जा रहा है.

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बच्चे और मां को रेस्क्यू करवाया और आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. वहीं समन्वयक चाइल्ड लाइन मनीष दांगी का कहना है कि हमें सूचना मिली थी कि बाल विवाह हो रहा है तो हमारी टीम प्रशासन के साथ वहां पहुंची और हम लोगों ने बाल विवाह रुकवा दिया. गौरतलब है कि बाल विवाह का सीधा असर न सिर्फ लड़कियों पर पड़ता है. बल्कि उनके पूरे परिवार पर इसका गलत प्रभाव पड़ता है.

Tags: Child marriage, Child marriage in India, Crime News, Mp news, MP Police, Rajgarh News

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें