मनीष के भाई भी सेना में हैं
राजगढ़. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) का वीर सपूत देश के लिए कुर्बान हो गया. राजगढ़ जिले के खुजनेर के रहने वाले जवान मनीष कारपेंटर (Manish Carpenter) कश्मीर के बारामूला में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए. 25 अगस्त को पूरे सैनिक सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. मनीष सुदर्शन चक्र कोर में थे और इन दिनों बारामूला में पदस्थ थे.
आतंकी हमले में शहीद
जम्मू कश्मीर के बारामूला स्थित सलोसा इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में सेना का जवान मनीष कारपेंटर शहीद हो गये. जानकारी के मुताबिक मुठभेड़ की ये घटना बारामुला के क्रीरी इलाके में स्थित सलोसा की है, जहां कुछ आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी. उसके बाद सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम ने इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरू किया. आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी करना शुरू कर दिया. सेना ने जवाबी कार्रवाई की. बताया जा रहा है कि मुठभेड़ में मनीष कारपेंटर घायल हो गए थे. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने इलाज के दौरान उन्होंने आखिरी सांस ली.
मिली जानकारी के अनुसार एनकाउंटर में एक अज्ञात आतंकी के मारे जाने की खबर है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीर सपूत को श्रद्धांजलि अर्पित की है. उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि-'ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और परिजनों को यह गहन दु:ख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं. मध्यप्रदेश को अपने वीर सपूत पर गर्व है'.
राजगढ़ के खुजनेर की माटी के लाल, वीर सपूत मनीष कारपेंटर जी कश्मीर के बारामूला में हुए आतंकी हमले में शहीद हो गये।
ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और परिजनों को यह गहन दु:ख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं। मध्यप्रदेश को अपने वीर सपूत पर गर्व है।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) August 23, 2020
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Jammu and kashmir, Madhya pradesh news, Terrorist attack
शादी ने नाम से खौफ खाता था श्रीलंकाई दिग्गज, इंडियन लड़की को देख हुआ क्लीन बोल्ड, पहली मुलाकात में पहना दी अंगूठी
PHOTO: पटना में हैं तो लें गंगा में तैरते फ्लोटिंग रेस्तरां का मजा, जानें खासियत और कितना देना होगा चार्ज
Border-Gavaskar Trophy में किसने लगाए सबसे ज्यादा छक्के? युवा क्रिकेटर्स ने जमाई धाक…बेहद दिलचस्प है टॉप-10 लिस्ट