रिपोर्ट : शुभम जायसवाल
राजगढ़. लोगों के मन की बात पर्चे पर लिखकर दुनिया भर में फेमस हो चुके पंडित धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) की तरह ही अब MP के ही राजगढ़ में भी एक युवा बाबा दिव्य दरबार लगाने लगे हैं. करीब 6 महीने पहले शुरू किए गए उनके दरबार में अब भीड़ भी जुटने लगी है. पर्ची निकालने का पूरा प्रोसेस बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) बाबा की ही तरह. यह युवा बाबा बागेश्वर धाम पंडित धीरेंद्र शास्त्री को वो अपना गुरु मानते हैं. और राजगढ़ जिले में अब इन बाबा को स्थानीय लोग गुरु मानने लगे हैं और यहां कम समय में ही अच्छी खासी संख्या में श्रद्धालु अपनी मनोकामनाएं लेकर पहुंच रहे हैं.
जी हां, राजगढ़ में हनुमंत दास बाबा का दिव्य दरबार लगने लगा है. मंशापूर्ण हनुमान मंदिर पर बाबा हनुमंत दास हर मंगलवार को दिव्य दरबार लगाते हैं. इस दरबार में काफी संख्या में लोग अब पहुंच रहे हैं. हनुमंत दास के दिव्य दरबार में जो भी आता है, पहले ही हनुमंत दास पर्चे पर उनके मन की बात लिख देते हैं. ठीक वैसे ही जैसे पंडित धीरेंद्र शास्त्री अपने दरबार में लिखते हैं.
News 18 लोकल ने इस दरबार और हनुमंत दास की इस विलक्षण प्रतिभा के बारे में बातचीत की. दास ने कहा हनुमान जी की विशेष कृपा से ही वह दिव्य दरबार में आए लोगों की परेशानी और मन की बात जान लेते हैं और उसे पर्चे पर लिख देते हैं. हमने बाबा से कहा हनुमान जी की कृपा से सब पता चल रहा है, तो 2023 में मध्य प्रदेश में किसकी सरकार बनेगी? यह भी बता दीजिए… इस पर दास ने जवाब दिया ‘जिसे सरकार बनानी है, वह उनके दरबार में आकर हाजिरी लगाएं.’
.
Tags: Bageshwar Dham, Rajgarh News
CSK vs GT Final: शुभमन गिल की कौन बनेगा दीवार..शमी का कौन होगा शिकार? फाइनल में इन प्लेयर्स के बीच होगा महायुद्ध
जब डायरेक्टर का हुआ रियल 'Darr' से सामना, बना डाली ऐसी हॉरर फिल्म, गुम हो गईं एक्ट्रेस, 35 साल से हैं लापता
IPL फाइनल से पहले हड़कंप, चेन्नई को चैंपियन बनाने वाले को नहीं टीम पर भरोसा, दिमाग कह रहा है गुजरात जीतेगी ट्रॉफी