होम /न्यूज /मध्य प्रदेश /DJ बंद कराने पहुंची पुलिस तो युवक बोला- 'मंत्री का ओरिजिनल भतीजा हूं, मैं ही सरकार हूं', अब मांगी माफी

DJ बंद कराने पहुंची पुलिस तो युवक बोला- 'मंत्री का ओरिजिनल भतीजा हूं, मैं ही सरकार हूं', अब मांगी माफी

Rajgarh Latest News: मध्य प्रदेश के राजगढ़ में खुद को मंत्री का रिश्तेदार बताकर नशे में धुत युवक ने किया जमकर हंगामा.

Rajgarh Latest News: मध्य प्रदेश के राजगढ़ में खुद को मंत्री का रिश्तेदार बताकर नशे में धुत युवक ने किया जमकर हंगामा.

Rajgarh News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के राजगढ़ (Rajgarh Viral Video) में शादी समारोह के दौरान DJ बंद कराने पहुंची ...अधिक पढ़ें

राजगढ़.  मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के राजगढ़ (Rajgarh) जिले के पचोर कस्बे में शादी समारोह में रात 12 बजे DJ बंद कराने पहुंची पुलिस को एक बाराती युवक द्वारा गाली गलौच करने का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में नशे में युवक खुद को पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया का भतीजा होने का दावा करते हुए पुलिसकर्मियों से कह रहा है कि ‘TI को फोन लगाओ..कौन हैं यहां का TI.. बता दो उसे पंचायत मंत्री का भतीजा बैठा हैं यहां, जो करना है कर लो. हम ही शासन हैं..हम ही प्रशासन हैं’. यह घटना राजगढ़ जिले के पचोर कस्बे में 28 जनवरी की रातः हुई. गुना के ख्यावद गांव से दृगपालसिंह सिसोदिया के बेटे अश्विनी सिंह सिसोदिया की बारात पचोर आई थी. गुना से आए बारातियों में शामिल युवक खुद को मंत्री का भतीजा बताकर पुलिस से गाली गलौच करता रहा.

पचोर में 28 जनवरी की रात राजेन्द्र सिंह सोनगिरा की बेटी अंजली की शादी थी. गुना जिले से आई बारात में शामिल युवक रात 12 बजे बाद तक तेज आवाज़ में DJ बजाकर नाच रहे थे. आसपास के लोगों ने शिकायत की तो पचोर थाने से पुलिस शादी समारोह स्थल पहुंच गई. पुलिस ने समारोह में पहुंचकर लड़की वालों की DJ बंद करने को कहा. तभी उदयराज सिसोदिया नाम का बाराती भड़क गया. उसने खुद को पंचायत मंत्री महेंद्र सिसोदिया का भतीजा बताते हुए पुलिसकर्मियों को जमकर गालियां दी और कहा कि हम ही सरकार है, ओरिजनल है हम”

राजगढ़ SP बोले आरोपी पर करेंगे FIR

युवक ने कहा कि- उदयराज सिंह सिसोदिया खुद यहां बैठा है. बुलाओ TI को…कौन है यहां का TI. लगाओ फोन उसे. सरकार हमारी है. शासन हम हैं,प्रशासन हम हैं. बोल दो TI को पंचायत मंत्री का भतीजा बैठा है यहां, जो उखाड़ना है उखाड़ लो, फर्जी नहीं हैं, ऑरिजनल हैं हम. मामला गर्माता देख रात में पुलिसकर्मी वहां से वापस लौट आए.  राजगढ़ SP प्रदीप शर्मा ने बताया कि उदयराज सिंह सिसोदिया के खिलाफ FIR कर कार्रवाई करेंगे.

" isDesktop="true" id="3985609" >

ये भी पढ़ें: 10 साल में करोड़पति बने ‘मिनी इजराइल’ के 40 किसान, चलते हैं लग्जरी गाड़ियों में

आरोपी उदयराज ने वीडियो जारी कर मंत्री से रिश्तेदारी की बात नकारी

पुलिस को धमकाने वाले आरोपी उदयराज सिसोदिया ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमे उदयराज कह रहा है कि उनका पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया से उसकी कोई रिश्तेदारी नहीं है, शराब के नशे में वो गलत बात बोल गया जिसके लिए खेद है. उधर मंत्री के करीबियों का दावा है कि उदयराज बमौरी विधानसभा क्षेत्र का रहने वाला है और किसान कांग्रेस जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह का भतीजा लगता है. पुलिस को धमकाने के लिए उदयराज ने मंत्री सिसोदिया का नाम लिया था.

Tags: Mp news, Rajgarh News, Viral video

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें