Rajgarh News: इसके 2 साल बाद भी जिस बिल्डिंग के लिए पैसा निकलवाया था. वहां स्थिति जस की तस रह गई.
रिपोर्ट- शुभम जायसवाल
राजगढ़. जिस स्कूल बिल्डिंग के नाम पर सरकार से लाखों रुपए ले लिए गए. वहीं बिल्डिंग आज भी जर्जर हालत में नजर आ रही है. उससे भी ज्यादा हैरत की बात यह है कि उसी जर्जर बिल्डिंग में छात्र-छात्राएं पढ़ने को मजबूर हैं. तत्कालीन प्राचार्य ने शासन को बकायदा स्टेटमेंट बनाकर दिया और जर्जर हो रही बिल्डिंग पर 5 लाख 63 हजार रुपए स्वीकृत भी करा लिया. इसके 2 साल बाद भी जिस बिल्डिंग के लिए पैसा निकलवाया था. वहां स्थिति जस की तस रह गई.
उस दौरान स्कूल की कमान संभालने वाले पहले प्रभारी प्राचार्य राम सिंह नागर और दूसरे प्रभारी प्राचार्य कन्हैया लाल जाटव संदेह के घेरे में है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि तत्कालीन प्राचार्यो ने पैसा उड़ा दिया है और बिल्डिंग नहीं सुधर पाई. वहीं तत्कालीन प्रचार राम सिंह नागर का कहना है कि उन्होंने अपना काम सही किया है जबकि कागज पर जो जानकारी प्राप्त हुई है वहां बिल्कुल अलग है. ग्रामीणों का कहना है कि ऐसे में विभाग को जांच करवा कर यह देखना होगा कि जो 5 लाख 63 हजार रुपए निकलवाए गए थे, वो कहां गए.
यह सभी काम होना थे स्वीकृत बिल्डिंग में
ब्यावरा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले खजुरिया हाई स्कूल में छत पुनर्निर्माण का प्रस्ताव तत्कालीन प्रचार्य द्वारा वर्ष 2021-22 में बनाकर शासन को भेजा गया था. इसमें संपूर्ण हाई स्कूल भवन की छत तोड़कर इसका पुनर्निर्माण, छत का अंदर से प्लास्टर, छत बीम, ओपन बीम, मंच निर्माण, फेब्रिकेशन पुताई, वारनेस पुताई, कार्य के लिए 5 लाख 63 हजार की प्रशासनिक स्वीकृति कराई गई थी. कलेक्टर एवं तत्कालीन सुकृति सहायक यंत्री शिक्षा केंद्र के द्वारा कार्य को स्वीकृति दी गई थी.
सिर्फ कागजों में हुआ पुनर्निर्माण का काम
छत केपुनर्निर्माण का कार्य कागजों में दिखाकर स्कूल की तस्वीर बदल दी गई. और संपूर्ण कार्य पूरा भी हो गया. उस समय के प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खजुरिया के प्रभारी प्राचार्य राम सिंह नागर और उनके बाद प्रभारी प्रचार कन्हैयालाल जाटव के कार्यकाल में काम को पूरा कराया जाना बताया गया है. जब नागर से बात की गई तो उनका कहना था कि उनके कार्यकाल में यह काम हुआ है साथ ही कन्हैयालाल जाटव के समय में भी कुछ काम होना बताया गया. जबकि जाटव कह रहे हैं उनके समय में कोई काम हुआ ही नहीं. शाला में मरम्मत कार्य पूर्ण होने का प्रमाणीकरण प्रभारी प्राचार्य कन्हैयालाल जाटव द्वारा दिया गया.
दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी- डीईओ
इस मामले में राजगढ़ के जिला शिक्षा अधिकारी केसी भिलाला का कहना है कि हम इसकी जांच करवा लेते हैं और यदि ऐसा है तो दोषियों को छोड़ा नहीं जाएगा, उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
.
Tags: Basic Education Department, Govt School, MP Government, Mp news, Rajgarh News
WTC Final : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रन बनाने वाले बैटर्स में सचिन अव्वल, टॉप-6 में मौजूदा टीम के 2 प्लेयर भी
विराट कोहली ने तैयार किया खूंखार बल्लेबाज, WTC Final में ऑस्ट्रेलिया की बजाएगा बैंड, 4 महीनों में ठोक चुका है 7 शतक
न दीपिका-प्रियंका और न ही आलिया, कैटरीना कैफ को नहीं दे पा रहा कोई टक्कर, अकेले चटा रहीं सभी को धूल