होम /न्यूज /मध्य प्रदेश /बारिश की फुहार से किसानों के खिले चेहरे ,गेहूं-आलू की फसल के लिए बूंदें बनी अमृत

बारिश की फुहार से किसानों के खिले चेहरे ,गेहूं-आलू की फसल के लिए बूंदें बनी अमृत

2 दिन हुई बूंदाबांदी से गेंहू और आलू की फसल के लिए अमृत

2 दिन हुई बूंदाबांदी से गेंहू और आलू की फसल के लिए अमृत

कृषि विभाग अधिकारी हरीश मालवीय का कहना है कि अभी तक जो बारिश हुई है उससे किसानों की फसलों में फायदा ही हुआ है. साथ ही ब ...अधिक पढ़ें

    शुभम जायसवाल
    राजगढ़: राजगढ़ जिले में बीते दो दिनों से हुई हल्की बारिश के साथ बढ़ी ठंड से भले आम लोगों को परेशानी उठानी पड़ी हो, लेकिन आम किसानों को इससे फायदा मिलेगा. फसलों को इससे खासा लाभ मिलेगा. लगातार दो दिन हुई बूंदा बांदी बारिश ने रबी फसलों को काफी फायदा पहुंचाया है. बारिश होने से गेहूं व मक्का किसान को खेतों में सिचाई करने की आवश्यकता अब नहीं रही. इससे किसानों के चेहरों पर मुस्कान आ गई है.

    वहीं बारिश होने के बाद खेतों में कीटों का प्रभाव भी कम होगा. जिससे फसलों को फायदे के साथ किसानों को सिंचाई के खर्च में फायदा मिला है.साथ ही बारिश के साथ बढ़ी ठंड से गेहूं की फसल को फायदा हुआ है. गेहूं की फसल के लिए अधिक ठंड होना फायदेमंद माना जाता है. इससे फसल पुष्ट होने के साथ उत्पादन भी अधिक होता है.

    आलू फसल के झुलसा रोग में मिलेगा फायदा
    कृषि विभाग अधिकारी हरीश मालवीय का कहना है कि अभी तक जो बारिश हुई है उससे किसानों की फसलों में फायदा ही हुआ है. साथ ही बारिश के साथ बढ़ी ठंड से आलू की फसल को भी फायदा हुआ है. बारिश से आलू की फसल में अब सिचाई की आवश्यकता नहीं रही. वहीं आलू के झुलसा रोग में भी बारिश से काफी लाभ मिलेगा.

    बारिश से इस रोग का प्रभाव काफी हद तक कम होगा.उधर मौसम विभाग का अनुमान है कि दो दिनों की बारिश के बाद भी अभी एक दिन और बारिश होने की संभावना है. हल्की व मध्यम बारिश होने से रबी फसल को इसका भरपूर लाभ मिलेगा. फिलहाल खेतों में सिचाई की आवश्यकता नहीं रही. आलू के झुलसा रोग में भी फायदा होगा ठंड का बढ़ना गेहूं फसल के लिए फायदेमंद है.

    Tags: Mp news, Rajgarh News

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें