राजगढ़. मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में 12 फरवरी को दलित दूल्हे की बारात में जमकर हंगामा हुआ. माचलपुर थाना क्षेत्र के कचनारिया गांव में राजेश अहिरवार की शादी हो रही थी. शनिवार को सामाजिक भोज और राजेश की बारात की तैयारी थी. रात करीब साढ़े दस बजे जैसे ही DJ बजने वाला था उसी दौरान गांव के दबंग शादी में पहुंच गए.
बारात निकालने को लेकर दबंगों और दूल्हे के परिवार में बहस हो गई. नाराज दबंगों ने राजेश के घर लगे शादी के पंडाल को गिरा दिया. घर में बनी रसोई और खाना फेंक दिया. इसके साथ ही दबंगों ने उनके घर पर पथराव कर दिया. पथराव के बाद भगदड़ मच गई. शादी में काम करने वाले हलवाई और कई मेहमान भाग निकले. पथराव और अफरा-तफरी में 6 लोग घायल हो गए.
राजगढ़-
दलित दूल्हे के घोड़ी चढ़ने DJ बजाने पर दबंगों ने किया पथराव, पुलिस के साए में निकली बारात.. pic.twitter.com/B5vMV9NpOy pic.twitter.com/UwA3fpaYiB— Sushil Kaushik (@SushilKaushikMP) February 14, 2022
पुलिस पहुंची तो फरार हुए हंगामा करने वाले
कचनारिया गांव में हुए हंगामे की खबर लगते ही माचलपुर थाना से पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची. रात में ही एसपी प्रदीप शर्मा कचनारिया पहुंचे. चार थाना क्षेत्रों का पुलिस बल बुलाकर गांव को पुलिस छावनी बना दिया गया. लेकिन, इसके पहले ही हमला करने वाले दबंग गांव से भाग निकले. माचलपुर थाना में दलित परिवार की शिकायत पर 38 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई. रात में ही दबिश देकर 11 अरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया.
दबंगों के हथियार छीनेगा प्रशासन
रविवार दोपहर दलित दूल्हे राजेश का जुलूस निकाला गया. इस दौरान चार थानों का पुलिस बल गांव में तैनात रहा. दूल्हे राजेश ने धोड़ी पर बैठकर डीजे के साथ जुलूस निकाला. राजगढ़ SP प्रदीप शर्मा ने बताया कि दलित दूल्हे के परिवार पर हमला करने के मामले में 38 लोगों पर FIR दर्ज की गई है. 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और बाकी की तलाश की जा रही है. SP के मुताबिक आरोपियों के हथियार छीने जाएंगे. कचनारिया गांव के तीन आरोपियों के शस्त्र लाइसेंस निरस्त करने के प्रस्ताव भेजे जा रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Mp news, Rajgarh News