पासवर्ड डालकर एटीएम से उड़ाए 21 लाख, सिक्योरिटी कर्मचारी शक के घेरे में

रतलाम के सबसे सुरक्षित कलेक्ट्रेट परिसर के एसबीआई कंपनी के एटीएम से बदमाशों ने बीती रात 21 लाख रूपए उड़ा लिए
रतलाम के सबसे सुरक्षित कलेक्ट्रेट परिसर के एसबीआई कंपनी के एटीएम से बदमाशों ने बीती रात 21 लाख रूपए उड़ा लिए
- ETV MP/Chhattisgarh
- Last Updated: September 5, 2017, 6:51 PM IST
मध्य प्रदेश के रतलाम के सबसे सुरक्षित कलेक्ट्रेट परिसर के एसबीआई कंपनी के एटीएम से बदमाशों ने बीती रात 21 लाख रूपए उड़ा लिए.
खास बात ये है कि बाइक से आए दो बदमाश एटीएम में रोल डालने की बात कहकर, अंदर दाखिल हुए और बकायदा सीसीटीवी बंद कर, पासवर्ड डालकर 21 लाख रूपए से ज्यादा की रकम चुराकर ले गए.
शहर में हुई इस हाइटेक चोरी से अब पुलिस भी हैरान है. घटना के बाद खुद एसपी ने मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली.
घटना शुक्रवार रात 8 बजे की यह है. जब बाइक सवार दो बदमाश एसबीआई के एटीएम में दाखिल हुए, शक होने पर गार्ड ने पूछा तो बदमाशों ने बकायदा एटीएम में रूपए डालने वाले एजेंसी राइटर सेफगार्ड कंपनी के कर्मचारी से बात भी करवाई. जिसके बाद इत्मीनान से बदमाशों ने, एटीएम में पासवर्ड डालकर लॉक खोले और पूरा एटीएम साफ़ कर दिया.एटीएम खाली होने के बाद शिकायत बैंक तक पहुंची. जिसके बाद इस एटीएम में रूपए डालने वाली कंपनी ने एटीएम का रिकॉड चैक किया तो इस हाईटेक चोरी का खुलासा हुआ. कल ही एटीएम में 36 लाख रूपए जमा किए थे जिसमे से 15 लाख का ट्रांजेक्शन किया गया और बाकि 21 लाख पर हाथ साफ कर दिया.
हालांकि एटीएम के सीसीटीवी बंद किए जाने से बदमाशों की करतूत कैद नहीं हो पाई है. पुलिस की जांच में फिलहाल राइटर सेफगार्ड कंपनी के कर्मचारी ही शक के दायरे में है. जिनसे पूछताछ जारी है.
खास बात ये है कि बाइक से आए दो बदमाश एटीएम में रोल डालने की बात कहकर, अंदर दाखिल हुए और बकायदा सीसीटीवी बंद कर, पासवर्ड डालकर 21 लाख रूपए से ज्यादा की रकम चुराकर ले गए.
शहर में हुई इस हाइटेक चोरी से अब पुलिस भी हैरान है. घटना के बाद खुद एसपी ने मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली.
घटना शुक्रवार रात 8 बजे की यह है. जब बाइक सवार दो बदमाश एसबीआई के एटीएम में दाखिल हुए, शक होने पर गार्ड ने पूछा तो बदमाशों ने बकायदा एटीएम में रूपए डालने वाले एजेंसी राइटर सेफगार्ड कंपनी के कर्मचारी से बात भी करवाई. जिसके बाद इत्मीनान से बदमाशों ने, एटीएम में पासवर्ड डालकर लॉक खोले और पूरा एटीएम साफ़ कर दिया.एटीएम खाली होने के बाद शिकायत बैंक तक पहुंची. जिसके बाद इस एटीएम में रूपए डालने वाली कंपनी ने एटीएम का रिकॉड चैक किया तो इस हाईटेक चोरी का खुलासा हुआ. कल ही एटीएम में 36 लाख रूपए जमा किए थे जिसमे से 15 लाख का ट्रांजेक्शन किया गया और बाकि 21 लाख पर हाथ साफ कर दिया.
हालांकि एटीएम के सीसीटीवी बंद किए जाने से बदमाशों की करतूत कैद नहीं हो पाई है. पुलिस की जांच में फिलहाल राइटर सेफगार्ड कंपनी के कर्मचारी ही शक के दायरे में है. जिनसे पूछताछ जारी है.