दर्दनाक हादसाः घर के बाहर खेलते-खेलते चली गई सात साल के मासूम की जान

File Photo: News18
मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में सड़क हादसे में सात साल के एक मासूम बच्चे की मौत हो गई. हादसे से गुस्साए लोगों ने ट्रक में जमकर तोड़फोड़ कर दी, जबकि ड्राइवर की पिटाई कर उसे पुलिस को सौंप दिया.
- ETV MP/Chhattisgarh
- Last Updated: March 25, 2017, 5:56 PM IST
मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में सड़क हादसे में सात साल के एक मासूम बच्चे की मौत हो गई. हादसे से गुस्साए लोगों ने ट्रक में जमकर तोड़फोड़ कर दी, जबकि ड्राइवर की पिटाई कर उसे पुलिस को सौंप दिया.
जानकारी के अनुसार, बिलपांक थाना क्षेत्र में सात साल की सूर्य गुर्जर अपने घर के बाहर खेल रहा था. इस दौरान एक अनियंत्रित ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. हादसा इतना भयावह था कि मासूम ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.
हादसे की जानकारी मिलने पर बिलपांक पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस के ड्राइवर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के आश्वासन के बाद स्थानीय लोगों का गुस्सा शांत हुआ, जिसके बाद पुलिस ने मासूम के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया. वहीं, आरोपी ड्राइवर को हिरासत में लिया.