रतलाम. रतलाम के कोठड़ी गांव में रविवार रात दो पक्षों के बीच विवाद होने से तनाव फैल गया. शादी में बारात निकालने के दौरान मंदिर के सामने आपत्तिजनक गाने बजाने और डांस करने की बात को लेकर लोग आपस में भिड़ गए और पत्थरबाजी शुरू हो गई. पथराव के दौरान 6 लोगों को चोटें आई हैं. उन्हें ताल और आलोट के स्वास्थ्य केंद्र पर उपचार के लिए लाया गया. एक घायल को जिला अस्पताल रैफर किया गया है. घटना कि सूचना पर पहुंचे कलेक्टर और एसपी ने रात गांव में ही बिताई.
जानकारी के मुताबिक, गांव में तनाव की सूचना मिलने पर ताल थाना पुलिस सहित पास के थानों से भी पुलिस फोर्स बुलाया गया. यहां फिलहाल स्थिति नियत्रण में है. ताल थाना पुलिस ने 7 नामजद और 2 अन्य सहित कुल 9 लोगों पर प्रकरण दर्ज किया है. पुलिस अधिकारियों ने इस मामले में आम लोगों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने और किसी भी प्रकार के भड़काऊ मैसेज या अन्य पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर नहीं करने की अपील की है.
ग्रामीणों ने बताई ये कहानी
ग्रामीणों से मिली प्रारंभिक जानकारी के अनुसार एक पक्ष द्वारा शादी की बारात निकाली जा रही थी. उन्होंने मंदिर के सामने डीजे पर आपत्तिजनक गाने बजाए और फूहड़ डांस किया. इस बीच कुछ लोगों ने उन्हें रोका. इसे लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद शुरू हुआ और फिर पथराव होने लगा. इसमें 4 लोगों को चोटें आई हैं. ग्रामीणों ने बताया कि जाकिर मेव के बेटे की शादी पिछले वर्ष लोकडाउन में हो चुकी है. लेकिन, वह बारात अभी निकाल रहे थे. स्थिति तनावपूर्ण होने पर गांव में भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया है.
फिलहाल स्थिति नियंत्रण में- एसपी
रतलाम जिले के एसपी अभिषेक तिवारी ने बताया कि यह घटना रविवार रात करीब 10-11 बजे घटी. सूचना मिलते ही ताल थाना पुलिस और आसपास के थाने की फोर्स मौके पर भेजी गई. एसडीएम, एसडीओपी, कलेक्टर भी मौके पर पहुंचे. प्राथमिक दृष्टया विवाह की बारात को लेकर विवाद हुआ नजर आ रहा है. इसकी जांच अभी जारी है. जिन लोगों को चोटें आई उनके परिजनों से बात हुई है. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है. एसपी ने कहा- हमारी लोगों से अपील है कि अगर आपके यहां भी किसी तरह का तनाव है तो पुलिस को तुरंत सूचना दीजिए. खुद विवाद में मत पड़िए. इससे मामला गंभीर हो सकता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Mp news, Ratlam news