रतलाम. रतलाम (Ratlam) के रत्तागढ़खेड़ा में डेटोनेटर के धमाके से एक किसान की मौत के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. गांव के ही सुरेश लोढ़ा ने अपनी पत्नी से हुए दुष्कर्म (Rape) का बदला लेने के लिए डेटोनेटर लगाकर लाला सिंह की हत्या (Murder) की थी. मृतक लाला सिंह ,भंवरलाल और दिनेश ने 1 साल पहले आरोपी सुरेश की पत्नी से दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था. इसका बदला लेने के लिए उसने स्टार्टर में डेटोनेटर के तार लगाकर हत्या करने की योजना बनाई. कुछ महीने पहले उसने भंवरलाल को भी डेटोनेटर से उड़ाने का प्रयास किया था, लेकिन वह सफल नहीं हो सका था. इसके बाद उसने लाला सिंह के खेत पर स्टार्टर से डेटोनेटर जोड़ कर ट्रेप तैयार किया.
लाला सिंह ने जैसे ही स्टार्टर का बटन दबाया तो वह विस्फोट की चपेट में आ गया. रतलाम जिले में पहली बार विस्फोटक से ब्लास्ट कर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है. बिलपांक थाना पुलिस ने आरोपी को मंदसौर से गिरफ्तार कर लिया है. वहीं आरोपी सुरेश की पत्नी की शिकायत पर दुष्कर्म के मामले में भी मृतक और उसके दोषियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.
फिल्मी अंदाज में बदले की तैयारी
आरोपी सुरेश ने किसी फिल्मी कहानी की तरह अपनी पत्नी से हुए दुष्कर्म का बदला लेने की ठानी. मृतक लाला सिंह , भंवरलाल और दिनेश ने आरोपी सुरेश की पत्नी से 1 साल पहले दुष्कर्म किया था. शिकायत करने पर दोनों को जान से मारने की धमकी दी थी. अपनी पत्नी के अपमान का बदला लेने के लिए सुरेश ने तीनों लोगों को विस्फोट से उड़ाने की योजना बना ली. सुरेश ने सबसे पहले भंवरलाल को विस्फोट से उड़ाने का प्रयास किया, लेकिन ठीक से विस्फोट नहीं होने की वजह से भंवरलाल बच गया. इसके बाद उसने लाला सिंह के ट्यूबवेल की मोटर के स्टार्टर में विस्फोटक के तार लगाकर ट्रेप तैयार कर दिया.
सुरेश ने इस बार 14 जिलेटिन की छड़े विस्फोट के लिए इस्तेमाल की. इसके बाद लाला सिंह ने जैसे ही स्टार्टर का बटन दबाया तो धमाके से उसकी मौके पर ही मौत हो गई. जांच के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि गांव का सुरेश लोढ़ा घटना के दिन से ही अपने परिवार के साथ बाहर गया हुआ है. पुलिस ने जब उसकी तलाश की तो वह मंदसौर से गिरफ्तार किया गया. जहां पुलिस पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया.
ये भी पढ़ें: दूसरी लड़की से बात करता था बेटा, पति ने कर दिया कत्ल, मां-बहन ने की मदद, ऐसे हत्यारों तक पहुंची पुलिस
जानें क्या है पूरा मामला
दरअसल, बीते मंगलवार को खुदाई और खदानों में उपयोग किए जाने वाले टोटे के ब्लास्ट में रत्तागढ़खेड़ा के किसान लाला की दर्दनाक मौत हो गई थी. इसमें अज्ञात व्यक्ति ने किसान लाला सिंह के खेत पर लगे स्टार्टर में डेटोनेटर के तार जोड़ दिए. मंगलवार सुबह जैसे ही मृतक किसान लाला सिंह ने बोरवेल की मोटर चलाने के लिए स्टार्टर का बटन दबाया तो जोरदार धमाका हो गया. धमाके की चपेट में आकर लाला सिंह की मौके पर ही मौत हो गई. हालांकि यह विस्फोटक कहां से लाया गया था और किसने इसे स्टार्टर से जोड़ा था, इसका पता नहीं चल सका था. लेकिन गांव में इसके पूर्व कोई घटना के पीड़ित के बयान और अन्य सबूतों के आधार पर बिलपांक थाना पुलिस ने इस मामले में हत्या का प्रकरण दर्ज कर जांच प्रारंभ की थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Brutal Murder, Mp news, Ratlam news