सात निरस्त ट्रेनों के साथ ही उन 12 ट्रेनों के बारे में जानें जिनका रूट बदला गया है.
रिपोर्ट – जयदीप गुर्जर
रतलाम. रेलवे की गति शक्ति यूनिट के एक्टिव होने के बाद से रेलवे के तकनीकी कामों में रफ्तार आ गई है. 7 से 21 दिसंबर तक दिल्ली और धनबाद मंडल में मेगा ब्लॉक की स्थिति के चलते 19 एक्सप्रेस ट्रेनें प्रभावित हुई हैं. वहीं 7 यात्री ट्रेनों को निरस्त कर दिया है. 12 ट्रेनों को रास्ता बदलकर चलाया जाएगा. इसके लिए रेलवे ने नया शेड्यूल जारी कर दिया. जानकारी के अनुसार दिल्ली के पटेल नगर रेलवे स्टेशन के पास यार्ड रिमॉडलिंग और धनबाद मंडल में नॉन इंटरलॉकिंग का काम होना है. निरस्त की गई ट्रेनों की लिस्ट इस तरह है.
• 16 से 21 दिसंबर तक 20474 उदयपुर सिटी – दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस
• 18 से 21 दिसंबर तक 20473 दिल्ली सराय रोहिल्ला – उदयपुर सिटी एक्सप्रेस
• 17 दिसंबर को 22985 उदयपुर सिटी – दिल्ली सराय रोहिल्ला
• 18 को 22986 दिल्ली सराय रोहिल्ला – उदयपुर सिटी एक्सप्रेस
• 18 दिसंबर को 19337 इंदौर – दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस
• 19 दिसंबर को 19338 दिल्ली सराय रोहिल्ला – इंदौर एक्सप्रेस
• 19 दिसंबर को 120473 दिल्ली सराय रोहिल्ला – उदयपुर सिटी एक्सप्रेस
• 12 दिसंबर को इंदौर से चलने वाली ट्रेन नंबर 22941 इंदौर – उधमपुर एक्सप्रेस वाया मथुरा जंक्शन-रेवाड़ी-अस्थल बोहर-रोहतक जाएगी. वापसी में 14 दिसंबर को यही गाड़ी संख्या 22942 भी इसी रूट से चलेगी.
• 17 दिसंबर को उदयपुर सिटी से चलने वाली ट्रेन नंबर 19601 उदयपुर सिटी – न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस वाया रेवाड़ी-भिवानी-रोहतक-दिल्ली जाएगी. 19 दिसंबर को गाड़ी संख्या 19602 वापसी में इसी रूट से जाएगी.
• 19 दिसंबर को इंदौर से चलने वाली ट्रेन नंबर 22941 इंदौर – उधमपुर एक्सप्रेस वाया मथुरा जंक्शन-रेवाड़ी-अस्थल बोहर-रोहतक जाएगी. 21 दिसंबर को ट्रेन नंबर 22942 लौटते में यही रूट लेगी.
• 9 व 16 दिसंबर को संतरागाछी से चलने वाली ट्रेन नंबर 18009 संतरागाछी अजमेर एक्सप्रेस वाया मूरी-बोकारो स्टली सिटी- गोमो-गया- पं. दीनदयाल उपाध्याय जं.- प्रयागराज छिवकी – मानिकपुर-सतना- कटनी-कटनी मुड़वारा जाएगी. 11 व 18 दिसंबर को ट्रेन नंबर 18010 इसी रूट से लौटेगी.
• 10 व 17 दिसंबर को कोलकाता से चलने वाली ट्रेन नंबर 19414 कोलकाता – अहमदाबाद एक्सप्रेस वाया धनबाद-गया-पं.दीनदयाल उपाध्याय जं- प्रयागराज छिवकी- मानिकपुर- सतना – कटनी – कटनी मुडवारा जाएगी. 7 व 14 दिसंबर को ट्रेन नंबर 19413 इसी रूट से वापस होगी.
• 8 व 15 दिसंबर को कोलकाता से चलने वाली ट्रेन नंबर 19607 कोलकाता मदार जंक्शन वाया धनबाद-गया-पं.दीनदयाल उपाध्याय जं- प्रयागराज छिवकी- मानिकपुर- सतना – कटनी – कटनी मुडवारा जाएगी. 12 व 19 दिसंबर को ट्रेन नंबर 19608 इसी रूट से लौटेगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|