होम /न्यूज /मध्य प्रदेश /MP Nikay chunav Results : रतलाम में बीजेपी की जीत का चौक्का, महापौर पद पर प्रह्लाद पटेल 8 हजार वोट से जीते

MP Nikay chunav Results : रतलाम में बीजेपी की जीत का चौक्का, महापौर पद पर प्रह्लाद पटेल 8 हजार वोट से जीते

Ratlam Municipal Corporation election result.  बीजेपी के प्रह्लाद पटेल ने महापौर पद पर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के मयंक जाट को 8 हजार से ज्यादा वोटों से हराया.

Ratlam Municipal Corporation election result. बीजेपी के प्रह्लाद पटेल ने महापौर पद पर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के मयंक जाट को 8 हजार से ज्यादा वोटों से हराया.

Ratlam Aaj ki Taza Khabar : रतलाम नगर निगम में फिर बीजेपी का डंका बज गया. पिछले तीन कार्यकाल से यहां बीजेपी का शासन है. ...अधिक पढ़ें

रतलाम. रतलाम नगर निगम में बीजेपी ने जीत का चौका लगा दिया है. यहां बीजेपी के प्रह्लाद पटेल महापौर पद पर चुनाव जीत गए हैं. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के मयंक जाट को 8 हजार से ज्यादा वोटों से हराया.इसी के साथ परिषद पर भी बीजेपी का कब्जा हो गया है. 49 में से 30 वॉर्ड में बीजेपी प्रत्याशियों की जीत हुई है. जिले की जावरा, धामनोद, पीपलौदा, नामली, बडावदा में भी बीजेपी ने कांग्रेस को मात दे दी है.

रतलाम नगर निगम में फिर बीजेपी का डंका बज गया. पिछले तीन कार्यकाल से यहां बीजेपी का शासन है. चौथी बार भी बीजेपी ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन बरकरार रखा. उसके प्रत्याशी प्रह्लाद पटेल चुनाव जीत गए हैं. वो शहर के नये महापौर होंगे. प्रह्लाद पटेल ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के मयंक जाट को 8 हजार से ज्यादा वोटों से हराया.

परिषद पर भी बीजेपी का कब्जा
रतलाम नगर निगम में कुल 49 वॉर्ड हैं. उनमें से 30 वॉर्ड में बीजेपी के प्रत्याशी जीत गए हैं. कांग्रेस को इससे ठीक आधे यानि 15 वॉर्ड में जीत मिल पायी. बाकी 4 अन्य वॉर्ड अन्य प्रत्याशियों ने जीते.

जावरा
कुल वार्ड- 30
16– भाजपा
9– कांग्रेस
5– अन्य

पीपलौदा नगर परिषद
कुल वार्ड–15
भाजपा–4
कांग्रेस–3
अन्य –8

नामली –नगर परिषद
कुल वार्ड–15
भाजपा–6
कांग्रेस–3
अन्य–6

बडावदा नगर परिषद
कुल वार्ड–15
भाजपा–5
कांग्रेस–5
अन्य–3
आप–2

धामनोद नगर परिषद
कुल वार्ड–15
भाजपा–11
कांग्रेस–1
अन्य–3

बीजेपी का गढ़
बीजेपी बीते तीन बार से रतलाम में महापौर दे रही है. इस बार भी भाजपा ने महापौर जिताकर इस बात को साबित कर दिया किया कि आखिर क्यों रतलाम को भाजपा का गढ़ कहा जाता है.

कड़ी सुरक्षा में मतगणना
रतलाम नगर निगम में महापौर और 49 वार्डो के पार्षद प्रत्याशियों के लिए 49  टेबलों पर मतगणना हुई. मतगणना के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. पूरे मतगणना स्थल सुरक्षा के कड़े इंतजाम थे. पुलिस के 600 अधिकारी और जवान तैनात किए गए थे. काउंटिंग की जिम्मेदारी 700 अधिकारियों औऱ कर्मचारियों पर थी. करवाएंगे मतगणना

Tags: Madhya pradesh latest news, Municipal Corporation Elections, Ratlam news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें