ज्वैलर्स और साड़ी कारोबारियों के यहां आयकर छापा, करोड़ों की काली कमाई का खुलासा

मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में सोने और साड़ी के चार फर्मों पर आईटी की कार्रवाई में चार करोड़ 60 लाख की टैक्स चोरी पकड़ी है.
मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में सोने और साड़ी के चार फर्मों पर आईटी की कार्रवाई में चार करोड़ 60 लाख की टैक्स चोरी पकड़ी है.
- ETV MP/Chhattisgarh
- Last Updated: October 10, 2017, 7:14 PM IST
मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में आयकर विभाग की ज्वैलर्स और साड़ियों के कारोबारियों के यहां छापे में चार करोड़ 60 लाख की कर चोरी का खुलासा हुआ है. आयकर विभाग अब इन कारोबारियों से पेनल्टी वसूलने की कार्रवाई करेगा.
आयकर विभाग ने सोमवार को समरथ ज्वैलर्स, एपी बुलियन, लक्ष्मी ज्वैलर्स और फैशन घर पर सर्वे की कार्रवाई शुरू की थी. 24 घंटे से ज्यादा वक्त तक चली इस कार्रवाई में सबसे ज्यादा 2 करोड़ 62 लाख की टैक्स चोरी का खुलासा एपी बुलियन से हुआ है.
इसके अलावा समरथ ज्वैलर्स से 75 लाख, लक्ष्मी ज्वैलर्स से 70 लाख और साड़ी शो रूम फैशन घर से 53 लाख की अघोषित आय सामने आई है. दस्तावेजों में इन फर्मों ने अपनी आय का आंकलन कम बताया था.
आयकर विभाग की इस कार्रवाई में उज्जैन, रतलाम, मंदसौर, नीमच और झाबुआ के दो दर्जन अधिकारी शामिल थे. इस कार्रवाई के बाद स्थानीय बाजार में हड़कंच मचा हुआ है, जबकि आयकर विभाग इतनी बड़ी कर चोरी के खुलासे के बाद अपने राजस्व में इजाफे की उम्मीद कर रहा है.
आयकर विभाग ने सोमवार को समरथ ज्वैलर्स, एपी बुलियन, लक्ष्मी ज्वैलर्स और फैशन घर पर सर्वे की कार्रवाई शुरू की थी. 24 घंटे से ज्यादा वक्त तक चली इस कार्रवाई में सबसे ज्यादा 2 करोड़ 62 लाख की टैक्स चोरी का खुलासा एपी बुलियन से हुआ है.
इसके अलावा समरथ ज्वैलर्स से 75 लाख, लक्ष्मी ज्वैलर्स से 70 लाख और साड़ी शो रूम फैशन घर से 53 लाख की अघोषित आय सामने आई है. दस्तावेजों में इन फर्मों ने अपनी आय का आंकलन कम बताया था.
आयकर विभाग की इस कार्रवाई में उज्जैन, रतलाम, मंदसौर, नीमच और झाबुआ के दो दर्जन अधिकारी शामिल थे. इस कार्रवाई के बाद स्थानीय बाजार में हड़कंच मचा हुआ है, जबकि आयकर विभाग इतनी बड़ी कर चोरी के खुलासे के बाद अपने राजस्व में इजाफे की उम्मीद कर रहा है.