होम /न्यूज /मध्य प्रदेश /MP Fertilizer Loot Case: कांग्रेस MLA के खिलाफ FIR दर्ज कराने वाले ने कर ली खुदकुशी

MP Fertilizer Loot Case: कांग्रेस MLA के खिलाफ FIR दर्ज कराने वाले ने कर ली खुदकुशी

Crime in MP: गोदाम मैनेजर भगतराम यदु की पत्नी ने आरोप लगाया कि खाद लूटकांड की एफआईआर के बाद से वे बेहद दबाव में थे और व ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट : सुधीर जैन

रतलाम. रतलाम के आलोट के बहुचर्चित खाद लूटकांड में कांग्रेस विधायक मनोज चावला के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराने वाले गोदाम मैनेजर भगतराम यदु (53) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मैनेजर ने खाद गोदाम के कमरे में ही फांसी लगाई है.

पत्नी ने आरोप लगाया कि खाद लूटकांड की एफआईआर के बाद से वे बेहद दबाव में थे और वह 10 नवंबर के बाद से ही मानसिक रूप से लगातार परेशान चल रहे थे. गौरतलब है कि इस मामले में आलोट से कांग्रेस विधायक मनोज और उनके साथी आरोपी हैं. इन पर खाद लूट सहित सरकारी काम में बाधा डालने का मामला दर्ज है.

बता दें कि गोदाम संचालक भगतराम यदु सोमवार शाम को खाद गोदाम जाने की बात अपनी पत्नी से कहकर निकले थे. लेकिन जब सुबह तक घर नहीं लौटे तो उनकी पत्नी नीना यदु खुद गोदाम पहुंच गईं. वहां उन्हें पति का कमरा अंदर से बंद मिला. उन्होंने खिड़की से झांक कर देखा तो उनके पति का शव फंदे से लटका हुआ दिखा. उन्होंने तत्काल आसपास के लोगों और आलोट थाना पुलिस को मामले की जानकारी दी. इस मामले की जांच करने के लिए रतलाम से फॉरेंसिक एक्सपर्ट आए. आलोट थाना पुलिस ने शव को नीचे उतार का पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

बता दें कि भगतराम यदु बीते 8 वर्ष से अधिक समय से आलोट के सरकारी खाद गोदाम के संचालक थे. वे अपनी पत्नी के साथ आलोट में हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहते थे. एसपी अभिषेक तिवारी का कहना है कि मृतक गोदाम मैनेजर की कॉल डिटेल निकालकर मामले की गहनता से जांच की जाएगी. साथ ही पुलिस इस बात की भी जांच करेगी कि कहीं कोई शख्स उन्हें ब्लैकमेल या धमका तो नहीं रहा था.

यह है खाद लूट मामला

10 नवंबर 2022 का यह पूरा घटनाक्रम है जब आलोट के सरकारी खाद गोदाम पर कांग्रेस विधायक मनोज चावला अपने समर्थकों के साथ पहुंचे थे. किसानों को परेशान होता देख कांग्रेस विधायक ने खुद ही गोदाम का शटर उठाया और किसानों से खाद ले जाने के लिए कहा था. इस मामले ने इतना ज्यादा तूल पकड़ा कि आलोट विधायक और उनके समर्थकों के खिलाफ गोदाम मैनेजर भगतराम यदु की शिकायत पर सरकारी काम में बाधा और खाद लूटने का प्रकरण दर्ज किया गया था.10 नवंबर के बाद से ही आलोट विधायक करीब 57 दिनों तक के फरार रहे और 8 जनवरी को उन्होंने इंदौर के जनप्रतिनिधि न्यायालय में सरेंडर किया था तभी से वे जेल में बंद हैं.इस पूरे घटनाक्रम के बाद से ही गोदाम मैनेजर भगतराम बेहद तनाव में थे.

Tags: Crime News, Ratlam news, Suicide

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें