होम /न्यूज /मध्य प्रदेश /Ratlam Suicide Case: युवक का शव एसपी ऑफिस के सामने रखा, पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप, पढ़ें क्यों बरपा हंगामा

Ratlam Suicide Case: युवक का शव एसपी ऑफिस के सामने रखा, पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप, पढ़ें क्यों बरपा हंगामा

Ratlam news: रतलाम के रावटी थाना इलाके में गोपाल गुर्जर की सुसाइड से मौत के बाद लोगों ने एसपी ऑफिस पहुंचकर प्रदर्शन किया.

Ratlam news: रतलाम के रावटी थाना इलाके में गोपाल गुर्जर की सुसाइड से मौत के बाद लोगों ने एसपी ऑफिस पहुंचकर प्रदर्शन किया.

Ratlam Crime News: रतलाम में एक युवक के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. युवक की मौत के बाद गुस्साए परिवार वाले शव ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

युवक की आत्महत्या से मौत के बाद गुस्साए परिवार वाले शव लेकर एसपी ऑफिस पहुंचे
परिजनों का आरोप सब इंस्पेक्टर और दलाल उसे डेढ़ लाख रुपये के लिए परेशान कर रहे थे

रतलाम. रतलाम में एक युवक की मौत के बाद परिवार वालों ने हंगामा मचा दिया. मृतक के परिवार वालों का आरोप है कि एक सब इंस्पेक्टर और दलाल की प्रताड़ना से तंग आकर युवक ने आत्महत्या की है. इसी बात से गुस्साए परिवार वाले शव को लेकर पुलिस अधीक्षक के ऑफिस जा पहुंचे. उन्होंने वहां शव रखकर प्रदर्शन किया. इस पर एएसपी सुनील पाटीदार ने मामले की जांच की बात कही है.

रतलाम जिले के रावटी थाना इलाके के रहने वाले गोपाल गुर्जर ने मंगलवार को घर में फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया. इसके बाद गोपाल की मौत से गुस्साए परिवार वालों ने शव को एसपी ऑफिस के सामने रख प्रदर्शन किया. उनका आरोप है कि रावटी थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर राम सिंह खपेड़ और दलाल दीपेश डोडियार उसे डेढ़ लाख रुपए के लिए परेशान कर रहे थे, जबकि वह उन्हें पूरे 50 हजार रुपए दे चुका था.

झूठे रेप केस में फंसाने की दे रहे थे धमकी
जानकारी के मुताबिक मृतक गोपाल रावटी इलाके में वाहन चलाता था और उसकी एक लड़की से दोस्ती थी. युवक के लड़की से रिश्ते के बारे में थाने में सब इंस्पेक्टर और दलाल को जानकारी थी. इसी आधार पर वे दोनों युवक को झूठे रेप केस में फंसाने की धमकी दे रहे थे. युवक के परिवार वालों का आरोप है कि बीते कई दिनों से सब इंस्पेक्टर रामसिंह सिंह खपेड़ और दलाल दिपेश डोडियार गोपाल को लगातार फोन पर धमका रहे थे, इतना ही नहीं बल्कि युवक के साथ मारपीट भी कर चुके थे. इन्हीं बातों से प्रताड़ित होकर 28 साल के गोपाल ने आत्महत्या कर ली.

डेढ़ लाख रुपए के लिए बना रहे थे दबाव
मृतक गोपाल के परिवार वालों को कहना है कि गोपाल ने सब इंस्पेक्टर और दलाल को 50 हजार रुपए भी दे दिए थे, लेकिन वे दोनों गोपाल पर डेढ़ लाख रुपए देने का दबाव बना रहे थे. इसी बात से तंग आकर गोपाल ने खुद को फांसी लगा ली. अब परिवार वाले पुलिस ने निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. वहीं मामले में एडिशनल एसपी सुनील पाटीदार ने कहा कि मामले की जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी. इसके बाद परिवार वाले शव वापस लेकर जाने को तैयार हुए.

Tags: Crime in MP, Madhya pradesh latest news, Madhya pradesh news, Madhya Pradesh News Updates, MP News Today, Ratlam news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें