होम /न्यूज /मध्य प्रदेश /Rewa News : बघेली कलाकार ने पेश की इंसानियत की मिसाल, चोर की कराई जमानत, सेल्फी किया पोस्ट

Rewa News : बघेली कलाकार ने पेश की इंसानियत की मिसाल, चोर की कराई जमानत, सेल्फी किया पोस्ट

X
अविनाश

अविनाश तिवारी की दरियादिली चोर की कराई जमानत साथ में ली सेल्फी

रीवा में बघेली कलाकार अविनाश तिवारी के कार का कांच फोड़कर एक चोर ने 2 लाख रुपए की चोरी कर ली. हालांकि शिकायत के बाद 6 घ ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट : आशुतोष तिवारी

रीवा. रीवा शहर के समान थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर में एक चोर ने बघेली कलाकार अविनाश तिवारी की कार से 2 लाख रुपए की चोरी कर ली. मामले की शिकायत के बाद समान थाना की पुलिस ने चोर को पकड़ने के लिए शहर में लगे सीसीटीवी कैमरा खंगाले. और महज 6 घंटे के भीतर चोर को धर दबोच लिया .

बघेली कलाकार अविनाश तिवारी ने बताया कि वह गुरुवार की रात इंद्रानगर स्थित अपने किराये के मकान के बाहर कार पार्क करके सोने चले गए थे. अगले दिन यानी शुक्रवार सुबह 4 बजे चोर ने हथौड़ा से कांच को तोड़ दिया. और कार की डिग्गी में रखे दो लाख रुपए पार कर दिया .

पेशे से इलेक्ट्रीशियन है चोर
चोर पेशे से इलेक्ट्रीशियन है. उसने गाड़ी में कलाकार अविनाश तिवारी को बैग रखते हुए देख लिया था. इंद्रानगर में सूर्य प्रकाश तिवारी के मकान में अविनाश तिवारी किराए का रूम लेकर रहते है. फरियादी का मकान डॉ. मनमोहन सिंह के क्लीनिक के पास है. अविनाश तिवारी रोजाना की तरह अपनी कार बाहर खड़ी कर रूम में चले गए थे. गुरुवार की रात बैग ले जाना भूल गए थे,तभी मौके की ताक में बैठे चोर जिसका नाम अभिषेक पटेल पुत्र रामबहोर 23 वर्ष है कार में रखे बैग को उड़ा ले गया.

अविनाश तिवारी ने खुद कराई आरोपी की जमानत
चोर की गिरफ्तारी के बाद थाने पहुंचे कलाकार अविनाश तिवारी ने चोर के साथ सेल्फी लेकर सोशल मीडिया में अपलोड की और खुद आरोपी की जमानत भी कराई.अविनाश ने बताया कि बेरोजगारी और गरीबी की वजह से आरोपी ऐसा कदम उठाने पर मजबूर हुआ. इसलिए हमने खुद आरोपी की जमानत करा दी है. और उससे आगे ऐसा नहीं करने की नसीहत भी दी है. आरोपी के परिजन गाड़ी में हुए नुकसान की भरपाई करना चाह रहे थे, लेकिन हमने उनसे उसका भी पैसा नहीं लिया.

Tags: Madhya pradesh news, Rewa News

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें