रिपोर्ट -आशुतोष तिवारी
रीवा. शहर के यातायात थाना प्रभारी दिलीप तिवारी लोकायुक्त के हत्थे चढ़ गए. रिश्वतखोर थाना प्रभारी को रंगे हाथों EOW (Economic Offense Wing) की टीम ने गिरफ्तार किया. यातायात के नियमों (Traffic Rules) को लेकर और व्यवस्था बनाने के नाम पर थानेदार अवैध वसूली किया करते थे. रीवा की लोकायुक्त पुलिस (Lokayukt Police) ने बीती शाम बड़ी कार्रवाई करते हुए यातायात थाने के प्रभारी सूबेदार दिलीप तिवारी और सहयोगी आरक्षक अमित सिंह को 10500 रिश्वत की रकम लेते हुए गिरफ्तार किया.
दरअसल सूबेदार तिवारी द्वारा एक बोलेरो पिकअप वाहन को छोड़ने के एवज में 15000 रुपए रिश्वत की रकम की मांग की गई थी. बाद में फरियादी से 10500 रुपए लेने की बात तय हुई. इसी रकम को लेते हुए लोकायुक्त पुलिस की टीम ने तिवारी और सहयोगी आरक्षक अमित सिंह को धर लिया.
यह पूरी करवाई रीवा लोकायुक्त एसपी गोपाल सिंह धाकड़ के मार्गदर्शन में हुई. दरअसल पिछले लंबे समय से तिवारी द्वारा रिश्वत मांगने की शिकायत लोकायुक्त एसपी को दी जा रही थी. 24 मार्च 2023 को वाहन चेकिंग के दौरान एक बोलेरो पिकअप वाहन को पकड़ा गया, लेकिन उस वाहन पर किसी भी प्रकार की कार्रवाई करने के बजाय तिवारी मेहरबानी दिखाने लगे. चलानी कार्रवाई छोड़कर वाहन मालिक से साठगांठ में जुट गए. वाहन मालिक ने इसकी शिकायत लोकायुक्त कार्यालय में कर दी.
मौके की ताक में बैठी टीम ने थाना प्रभारी को रंगे हाथ रिश्वत लेते हुए धर दबोचा. जानकारी के मुताबिक 24 मार्च 2023 से 28 मार्च 2023 तक तिवारी वाहन को छोड़ने के लिए आपसी सांठगांठ में जुटे रहे. इस बीच उन्होंने वाहन को न्यायालय में भी पेश नहीं किया.
.
Tags: Bribery, Lokayukta, Rewa News
WTC Final : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रन बनाने वाले बैटर्स में सचिन अव्वल, टॉप-6 में मौजूदा टीम के 2 प्लेयर भी
विराट कोहली ने तैयार किया खूंखार बल्लेबाज, WTC Final में ऑस्ट्रेलिया की बजाएगा बैंड, 4 महीनों में ठोक चुका है 7 शतक
न दीपिका-प्रियंका और न ही आलिया, कैटरीना कैफ को नहीं दे पा रहा कोई टक्कर, अकेले चटा रहीं सभी को धूल