देवर के हमले से भाभी की मौत
रिपोर्ट- आशुतोष तिवारी
रीवा. रीवा जिले के सेमरिया थाना क्षेत्र अन्तर्गत कोलुरा गांव में एक महिला पर किए गए हमले के बाद अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई है. महिला पर हमला किसी और ने नहीं बल्कि उसी के सगे देवर ने किया था. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि विवाद बच्चों से शुरू हुआ था.
दरअसल कोलुरा गांव में बच्चों के विवाद में उनके परिजन भी शामिल हो गए और दोनों पक्षों में जम कर कहासुनी हो गई. मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी देवर महिला की बेटी के साथ किसी बात को लेकर गाली-गलौज कर रहा था. महिला ने जब इस बात का विरोध किया तो आरोपी अपनी भाभी से ही विवाद करने लगा. विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी ने महिला के सिर पर फावड़ा से हमला कर उसे घायल कर दिया. मृतक महिला का नाम कविता है.
आरोपी के हमले से घायल महिला को गंभीर चोटे आई थी. परिजनों को जैसे ही घटना का पता चला वह महिला को लेकर सेमरिया स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. लेकिन हालात में सुधार नहीं होने ने बाद महिला को गंभीर अवस्था में रीवा के संजय गांधी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया था. अस्पताल के डॉक्टरों ने महिला को बचाने की कोशिश की, लेकिन महिला को नहीं बचाया जा सका. यहां पर उपचार के दौरान चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर लिया है. इस पूरे मामले को लेकर थाना प्रभारी सेमरिया का कहना है कि देवर द्वारा भाभी पर फावड़ा से हमला कर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है. पुलिस ने हत्यारे देवर को गिरफ्तार कर लिया है.
.
Tags: Madhya pradesh news, MP Police, Rewa News