रीवा के स्कूल में सो रहे शराबी प्रिंसिपल को पुलिस ने जगाया.
रीवा. जिले के सिमरिया थाना इलाके के चचाई हाई स्कूल से चौंका देने वाला मामला सामने आया है. यहां के प्रिंसिपल ड्यूटी टाइम में स्कूल में छात्रों के बस्ते पर सिर रखकर सोते मिले. इतना ही नहीं प्रिंसिपल साब नशे में धुत थे. स्कूल पहुंचकर उन्होंने बच्चों को बाहर भगा दिया और खुद आराम करने लगे. इलाके के लोगों ने इस घटना का वीडियो बनाया और पुलिस को सूचना दे दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मास्टर साहब को नींद से जगाया. मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
रीवा जिले के चचाई हाई स्कूल में प्रभारी प्राचार्य मुन्नालाल कोल शराब के नशे में धुत होकर आए. इन्होंने पूरी क्लास खाली कराई और बच्चों के बस्ते पर सिर रखकर सो गए. गांव के लोगों ने प्रिंसिपल का वीडियो बनाकर पुलिस में सूचना कर दी. जब पुलिस मौके पर पहुंची तो पुलिस ने मास्टर को नींद से जगाया.
ग्रामीणों का आरोप-हर दिन नशे में आते हैं स्कूल
इलाके के लोगों की मांग है कि इस शराबी प्रिंसिपल को हटा दिया जाए. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि ऐसा पहली बार नहीं है जब प्राचार्य मुन्नालाल कोल शराब पीकर आए हैं. बल्कि यह हर दिन शराब के नशे में धुत होकर स्कूल आते हैं. इससे बच्चों के पढ़ाई भी ठीक ढंग से नहीं करवाते. वह नशे में झूमते हुए बच्चों की क्लास लेते हैं. तो कभी खुद गिरते पड़ते सो जाते हैं.
मामले की जांच की जा रही है
मामले पर जिला शिक्षा अधिकारी गंगा प्रसाद उपाध्याय का कहना है उनके संज्ञान में एक वीडियो आया है. वायरल वीडियो के संबंध में सिरमौर शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए गए हैं. वह मौके पर पहुंचकर वास्तविकता का पता लगाएं. यदि इस तरह की हरकत विद्यालय के अंदर एक प्रचार में की है तो यह बहुत ही आपत्तिजनक है. जांच के बाद अगर रिपोर्ट सही पाई गई तो तत्काल प्रचार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा वीडियो में दिख रहा है वो बर्दाश्त करने लायक नहीं है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Latest viral video, Madhya Pradesh News Updates, Rewa News, School news, Social Media Viral, Viral video news